अलीगढ़ में मुस्लिम लड़की ने हिन्दू युवक से शादी कर बदला धर्म, पुलिस ने लगाई लड़के पर अपहरण की धारा

अलीगढ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में एक मुस्लिम युवती ने अपना धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म की शरण ले ली है। युवती हिन्दू लड़के से प्रेम करती थी जिसके बाद उसने अपना धर्म परिवर्तन कर युवक से शादी रचा ली।

घटना में अलीगढ़ जिले में थाना सासनी गेट क्षेत्र की रहने वाली फैजी कुछ दिन पहले अचानक लापता हो गई थी। इसके बाद पता चला कि उसने हिंदू लड़के से शादी कर ली है।

शादी करने वाली युवती ने अपना नाम फैजी से बदलकर प्रीति कर लिया है। वहीं लड़की की बहन आशिया सैफी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जबरन धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया है।

लड़की फैजी की बहन आशिया सैफी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कि पूर्व मेयर शकुंतला भारती मुस्लिम लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराती हैं और हिंदू लड़कों से उनकी शादी करा देती हैं।

अपनी बहन के धर्म परिवर्तन कर हिन्दू लड़के से शादी करने से आहत आशिया के आरोपों पर लड़की ने अपने बयान में कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी व धर्म परिवर्तन किया है।

दूसरी ओर आशिया के आरोपों पर पूर्व मेयर शकुंतला भड़क उठी। उन्होंने कहा कि ‘यदि कोई इस बात को साबित कर देता है तो वह प्रदेश छोड़ देंगी।’ शकुंतला ने आगे कहा, ‘उसने अपनी मर्जी से शादी की है। किसी ने भी उस पर दबाव नहीं बनाया है।’

आपको बता दें कि थाना सासनी गेट के सराय सुल्तानी की रहने वाली फैजी नाम की लड़की 7 अगस्त को घर से गायब हो गई थी जिसके बाद उसके जीजा ने थाने में इसकी शिकायत करी थी।

फैजी के जीजा ने आरोप लगाते हुए ऋषभ पुत्र सुनील, निवासी बाबरी मंडी पर लड़की को बहला फुसला कर भगाने की बाते कही थी।

साथ ही आशिया ने ट्वीटर पर भी इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया। उन्होंने लिखा “भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती अलीगढ़ में मुस्लिम लड़कियों पर दबाव बनाकर लगातार धर्म परिवर्तन करा कर शादियां करवा रही हैं।
पूर्व मेयर शकुंतला भारती और अलीगढ़ प्रशासन ने मिलकर मेरी बहन का भी कराया धर्म परिवर्तन। क्या मुझे इंसाफ दिलाने में आप मेरा साथ देंगे”

क्या कहा फैजी ने
फैजी ने बताया, ‘उसने आर्य समाज मंदिर में ऋषभ नामक युवक के साथ शादी कर ली है और अब उसका नाम प्रीति है। यह शादी 10 अगस्त को आर्य समाज मंदिर अलीगंज लखनऊ में हुई। फैजी से प्रीति बनी लड़की ने बताया, ‘मेरी किसी ने जबरदस्ती शादी नहीं कराई है। मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। यह मेरे घर पर आते थे उस तरह से मेरी मुलाकात इनसे हुई। मुझ पर किसी का भी दवाब नहीं था। मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। पूर्व मेयर से कोई लेना देना नहीं है। मेरी बहन ने जो आरोप लगाया है वह गलत है। मेरी बहन नहीं चाहती है कि मैं इन लोगों के साथ रहूं। वह इन लोगों के साथ दुर्व्यवहार करती है। फैजी उर्फ प्रीति अपने ससुराल में रह रही है।’

पुलिस ने परवेज की शिकायत पर धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया और तलाश में जुट गई है।


Support our free journalism: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

स्वरा भास्कर के खिलाफ अवमानना केस चलाने के लिए याचिका दायर, राममंदिर फ़ैसले पर की थी टिप्पणी

Next Story

‘पीड़ितों को दंगाइयों से वसूली कर दिलाया जाएगा मुआवजा’: योगी सरकार ने बनाई अदालतें

Latest from राहत

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष के बेटे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज FIR की रद्द

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल…