/

दशहरा का तोहफा! यूपी पुलिस में निकलीं 56808 पदों पर भर्तियां

लखनऊ(उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश पुलिस अपने विभाग को मजबूत बनाने और खाली पड़े पदों को भरने के लिए बहुत बड़ी संख्या में भर्ती करने जा रही है । उत्तर प्रदेश सरकार एक नवंबर से इस भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार करेगी। ये सभी 56808 भर्तियां पुलिस बल, पीएससी, कारागार और दमकल विभाग के लिए होनी हैं। इनमे से 51,216 भर्तियां पुलिस बल और पीएससी के लिए, 3668 जेल विभाग के लिए जबकि शेष भर्तियां फायरमैन के लिए होंगी।

आज प्रदेश गृह विभाग सचिव अरविन्द कुमार और पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमे उन्होंने बताया कि 51,216 भर्तियां पुलिस के लिए की जानी हैं, जिसके अंदर सिविल और पीएससी दोनों प्रकार के जवान शामिल होंगे।

हम आपको बता दें कि लोग सिविल और पीएससी की भर्ती के लिए 01 नवंबर से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे और इसकी परीक्षा 04 और 05 जनवरी को होने की संभावना है। इस परीक्षा का रिजल्ट 2019 के जून में आने की संभावना बताई जा रही है। सिविल भर्ती में लगभग 20% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी।

अरविन्द कुमार और ओ पी सिंह ने ने आगे कहा कि जेल विभाग के पदों के लिए आवेदन अगले महीने से कर सकते हैं और परीक्षा जनवरी के शुरुआत में होगी। जेल विभाग की परीक्षा का रिजल्ट जुलाई में आयेगा। दमकल विभाग में 1924 पदों के लिए आवेदक 05 नवंबर से 04 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की परीक्षा 10 जनवरी को हो सकती है और रिजल्ट 2019 के जुलाई में आ सकता है।

प्रमुख गृह सचिव ने बताया कि भर्ती के लिए साक्षात्कार नहीं होगा और भर्ती में आरक्षण के सभी नियम लागू होंगे। पुलिस विभाग में सिविल पुलिस और पीएससी में लगभग दो लाख 29 हजार से अधिक पद खाली हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आईआईटी के दो सवर्ण छात्रों ने शुरू किया स्टार्टअप देंगे सिर्फ सवर्णों को नौकरी

Next Story

डेनमार्क-ओपन में साइना नेहवाल की धमाकेदार जीत

Latest from यूपीएसी स्पेशल