थानाध्यक्ष ने BJP नेता का जनेऊ देख कहा माद$चो$ ब्राह्मण तुम्हारा जनेऊ खूटी पर टांगने आया हूँ, फर्जी SC-ST एक्ट में फ़साने के लिए पीटा दलित युवक

प्रयागराज: प्रयागराज के कौधियारा थाना में एक थानाध्यक्ष द्वारा एक ब्राह्मण के साथ जातिसूचक टिप्पणी व जनेऊ को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना जनपद प्रयागराज के थाना कौधियारा के अंतर्गत आने वाले बेलसरा ग्राम की है जहां पर एक समाज के नेता के साथ जाति को लेकर बदसलूकी व मारपीट करने का मामला सामने आया है।

पीड़ित शिवम् पांडेय ने हमें मामले से अवगत कराते हुए बताया कि 23 अगस्त को वह एक युवक की सुनवाई को लेकर थाने में बातचीत करने गए थे। इस बात पर थानाध्यक्ष उमेश जी भड़क गए।

उन्होंने शिवम् पांडेय से पूछा कि तुम कौन होते हो पूछने वाले जिसपर पीड़ित ने कहा कि एक आम नागरिक होने के नाते इनका अपराध पूछ रहा हूँ। बस इतना कहने भर से थानाध्यक्ष जी भड़क उठे व जातिसूचक गालिया बकते हुए कहने लगे कि यमुना पार के ब्राह्मण दर माद$चो$ है। मैं इन माद$चो$ का जनेऊ खूटी पर टंगवा दूंगा व झूठे मुक़दमे में फ़साने की धमकी देने लगे। जिसके बाद पीड़ित डर के मारे अपने घर आ गया।

जिसके बाद 25 अगस्त को पीड़ित के रिश्तेदार की गाँव के ही एक दलित युवक अनिल कुमार भारतीय से कुछ कहासुनी हो गयी थी जिस पर वह गुस्से में थाने में प्राथना पत्र देने चले गया था। थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष ने दलित युवक पर दबाव बनवाया कि तुम इस मामले में बीजेपी से जन नेता शिवम् पांडेय का नाम भी लिखवा दो जिसको दलित युवक ने नकार दिया।

जिसके बाद दलित युवक को भी थानाध्यक्ष उमेश द्वारा माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी गई व कहा कि साले पासी माद$चो$ मेरा कहना नहीं मानोगे तो एफआईआर दर्ज नहीं होगी कहते हुए दलित को बेल्ट के पट्टे से मारा जाने लगा। दलित युवक ने बताया कि थानाध्यक्ष ने करीब 20 बेल्ट मारी थी जिसपर युवक ने शिवम् पांडेय का नाम दर्ज करवा दिया।

उसी रात एक सिपाही भेज कर थानाध्यक्ष ने शिवम् पांडेय को घर से उठवाकर थाने में बंद कर दिया और गालियां बकते हुए कहने लगा कि माद$चो$ ब्राह्मण आज मैं तुम्हारी सारी नेतागिरी निकाल दूंगा। शिवम् पांडेय की गिरफ्तारी की सुचना पाते ही गाँव के कई लोग थाने में इक्खट्टा हो गए।

वहीं जिसके बाद दलित युवक ने भी अपनी आपबीती सुनाई कि कैसे उसको मार पीट कर नाम दर्ज करने को कहा गया है। थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित शिवम् पांडेय को एससी एसटी एक्ट में फ़साने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

वहीं दलित युवक ने सुलह नामा लिखते हुए अपना केस वापस ले लिया बावजूद उसके थानाध्यक्ष ने पीड़ित शिवम् पांडेय का 151 में जबरन चालान कर डाला।

पीड़ित व पीटे गए दलित युवक द्वारा थानाध्यक्ष की बर्बरता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कार्यवाई की मांग की गई है।


Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सिंगापुर की ग्रोथ रेट -43, अमेरिका की -33, कनाडा की -39 व जापान की -28% तक गिरी, कोरोना ने ठप किया बाजार

Next Story

चार्ली हेब्दो के कार्टून पर बोले फ्रांस के राष्ट्रपति: ‘मैं पैगंबर मोहम्मद के कार्टून की निंदा नहीं करूंगा’

Latest from दुराचार

13 वर्षीय हिन्दू किशोरी के साथ मोहम्मद बेचन व उसके साथियों ने किया गैंगरेप, तीन दिन बाद भी सभी आरोपी फरार

खगड़िया- बिहार के खगड़िया जिले में एक 13 वर्षीय हिन्दू किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने…

एमपी- शादी का झांसा देकर हिन्दू युवती को बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने आरोपी अल्पेश खां को सुनाई उम्रकैद की सजा

सीहोर- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक नाबालिग हिन्दू युवती को बहला फुसला कर उसके साथ…