सुल्तानपुर: सुल्तानपुर के थाना अखंडनगर के तहत आने वाले उमरी ग्राम के हज़रत अली को दलित महिला के साथ दुष्कर्म व वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दलित महिला ने बताया कि हज़रत अली एक दिन उसे घुमाने के बहाने सुनसान जगह ले गया था जहां उसने जोर जबरदस्ती करते हुए महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर अश्लील वीडियो बना ली।
जिसके बाद हज़रत अली द्वारा महिला को ब्लैकमेल कर बार बार दुष्कर्म किया जाने लगा। साथ ही हज़रत अली द्वारा महिला से मोटी रकम भी वसूली जाने लगी।
वहीं बदनामी के डर से महिला ने अपनी आपबीती किसी से भी नहीं बताई। लेकिन बार बार दुष्कर्म व पैसा ऐंठने के बाद भी हज़रत अली ने अपने दोस्तों में वह वीडियो वायरल कर दी जिसकी सुचना जब पीड़िता को लगी तो उसने पुलिस थाने में तहरीर दे मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने धारा-354D/342/376/504/506भा0द0वि0 व 66IT ACT व 3(2)(5) SC/ST ACT में वांछित अभियुक्त हजरत अली उर्फ आजाद पुत्र हादीस अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता के अनुसार हज़रत अली उसको बार बार वीडियो का डर दिखाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने को मजबूर करता रहा था।
कैसे हुई पीड़िता व हज़रत अली में मुलाकात
पीड़िता लम्बे समय से अपने दो बच्चो के साथ मायके में ही रहती थी और गाँव में ही ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। पीड़िता के मुताबिक थानाक्षेत्र के उमरी निवासी हजरत अली ने उससे दोस्ती करी व मार्च महीने में घुमाने के बहाने सूरापुर ले गया।
सूरापुर में हज़रत अली महिला को जबरन सुनसान इलाके में ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही हज़रत अली ने दुष्कर्म की वीडियो भी बना ली व वीडियो दिखाकर महिला को डराने धमकाने लगा।
वीडियो के बल पर आरोपी बार बार शारीरिक सम्बन्ध बनाने को मजबूर करने लगा था। लेकिन बीते दिनों ही आरोपी ने महिला की वीडियो वायरल कर दी जिसकी तहरीर पर पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’