मुंबई: राज्य के पूर्व सीएम व बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने ब्राह्मण होने की वजह से उन्हें बार बार टारगेट किये जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक मराठी चैनल को दिए इंटरव्यू में वह मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए स्टे पर बोल रहे थे।
इस दौरान उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ब्राह्मण जाति का होने की वजह से उन्हें टार्गेट किया जाता है। आगे उन्होंने बताया कि कुछ लोगो को लगता है इस ब्राह्मण के सर पर कुछ भी फेंक कर मारो सब चलेगा।
चैनल को आगे बातचीत में उन्होंने कहा कि जब आप लोगों को समझा नहीं पाते हैं तब उन्हें गुमराह करने का सिद्धांत अपनाते हैं। कुछ भी करके अपनी विफलता का ठीकरा पिछली सरकार पर फोड़ने का प्रयास शुरू है।
यह बोलना मुझे अच्छा नहीं लगता है कि उंगली पर गिनने वाले कुछ लोग हैं, जिन्हें लगता है कि हमारी जाति ब्राम्हण है इसलिए हमारे सिर पर कुछ भी मारेंगे तो चलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की अफवाह फैलाने से कोई सफल नहीं हो सकेगा।
मराठा समाज के नेतृत्व पर भी उन्होंने दोहराया कि “मराठा समाज एवं राज्य के सभी समाज के नागरिकों के लिए मैंने क्या किया है यह सभी को मालूम है। छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आराध्य देवता हैं। उनके वंशज के प्रति हमारे सबके मन में अपार श्रध्दा है।
इसमें कोई फूट डालने का प्रयास न करे। कौन नेतृत्व करे इसको लेकर छत्रपति के घर को दो हिस्सों में करने की परिस्थिति लाने की जरूरत नहीं है। दोनों को नेतृत्व करना चाहिए, दोनों समझदार हैं इसलिए विवाद नहीं होगा, विवाद के लिए कोई प्रयास भी न करे।”
ज्ञात होकि मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे लगाए जाने के बाद से राज्य की राजनीती गर्म हो चली है जिसमे सत्ता पक्ष व विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुटे है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’