नई दिल्ली: संसद में सवर्ण आरक्षण में छूट की माँग सदस्य द्वारा उठाई गई है।
संसद में चल रहे मानसून सत्र के दौरान अब सवर्ण आरक्षण में रियायतों को लेकर राज्यसभा में मुद्दा उठाया गया है। बिहार से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि “राज्यसभा में सरकार से आग्रह किया कि EWS कोटे के तहत आने वाले कमजोर सवर्णों के लिये भी उम्र सीमा में छूट दिया जाय और परीक्षार्थियों को लगने वाले आवेदन शुल्क में भी रियायत दी जाए। ताकि सबका साथ और सबका विकास हो सके।”
वहीं इसके आगे सांसद ने अभ्यर्थियों की उम्र सीमा का मसला उठाते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण देने के लिए ईडब्ल्यूएस कोटा निर्धारित किया है। लेकिन इस कोटे के तहत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में छूट का प्रावधान नहीं है, जबकि अन्य वर्गों के लोगों को छूट मिलती है। ईडब्ल्यूएस कोटे के में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी सरकार उम्र सीमा में छूट दे। ताकि इसका ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके।”
सांसद ने सवर्ण आरक्षण में उम्र सीमा में छूट की तरह ही कोटे के तहत आने वाले परीक्षार्थियों को लगने वाले आवेदन शुल्क में भी रियायत देने की मांग की। ताकि इस कोटे से सवर्णों में भी आर्थिक रूप से कमजोर छात्र आगे बढ़ सके।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’