पानीपत (हरियाणा): ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी नूर हसन ने मानवता की सारी हदें पार कर डाली हैं।
हरियाणा में हाल ही में ट्रिपल मर्डर केस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल पानीपत जिले के समालखा कस्बे में गुरुवार को एक व्यक्ति को अपनी पत्नी, भाभी और सास की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सोनीपत जिले के पट्टी कलियाना गांव के 27 वर्षीय आरोपी नूर हसन ने अपनी पत्नी मधु, 18 वर्षीय साली मनीषा, 18 और सास जमीला, 48 की हत्या करने और शवों के साथ बलात्कार करने की बात स्वीकार की।
रिपोर्ट के मुताबिक हसन को शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा है और उसके ससुराल वाले उसका समर्थन कर रहे हैं। 6 सितंबर, 7 और 8 को तीन अलग-अलग स्थानों से शव बरामद किए गए। 11 सितंबर को पानीपत के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सतीश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था। 5 सितंबर को, उसने तेज धार वाले हथियारों से अपनी पत्नी और साली की हत्या कर दी।
हत्या के बाद उसने उनके शरीर को रजाई में ढक लिया और उन्हें फेंक दिया। बाद में, 8 सितंबर को, उसने अपनी सास को गामरी गाँव से लिया और बरशम गाँव के पास उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसने उसके शरीर को जलाने की कोशिश की। हसन अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ समालखा में किराए पर रह रहा था। बताया गया कि कत्ल करने से पहले उसने क्राइम शो भी देखा था।
#PanipatPolice in #news #समालखा हत्याकांड
3 महिलाओं का एक ही हत्याराक्राइम शो देख कर लिखी थी तिहरे हत्याकांड की पटकथा @haryanapolice pic.twitter.com/4ZxKFpgqO6
— PANIPAT POLICE (@PANIPAT_POLICE) September 26, 2020
अब इस ट्रिपल मर्डर वाली घटना को लेकर आरोपी नूर हसन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्य छिपाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’