लखनऊ (UP): हाथरस कांड में योगी सरकार ने भीम आर्मी पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हाथरस मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। अब जातीय हिंसा फैलाने पर तीन FIR दर्ज दर्ज की गई हैं। एक FIR में भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर सहित अज्ञात 400 लोगों के विरुद्ध धारा 147, 441 व 144 का उल्लंघन की FIR दर्ज की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा 2 अन्य FIR अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी दर्ज की गई है। उधर ख़ुफ़िया एजेंसियों की धरपकड़ के बाद रिपोर्ट में बताया गया कि दंगा भड़काने के लिए तैयार की गई वेबसाइट पकड़ी गई हैै।
जातीय हिंसा भड़काने की कोशिश:
हाथरस कांड को लेकर अब उत्तरप्रदेश में सरकार ने सामाजिक सौहार्द तोड़ने की कोशिश करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। क्योंकि न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि लखनऊ पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संबंधित सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें आरोप है कि इसके द्वारा जातीय हिंसा को भड़काने व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करने की कोशिश की गई थी।
भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 500 (मानहानि) सहित विभिन्न धाराओं के तहत शनिवार रात हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया । पुलिस उपायुक्त (मध्य) सोमेन बरमा ने कहा: “सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पोस्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया है, जिससे समुदायों के बीच दुश्मनी हो सकती है, सामाजिक ताने-बाने और सौहार्द में छेड़छाड़ हो सकती है, और एक धार्मिक भावना भी प्रभावित हो सकती है।”
ऑडियो टेप साजिश बता रहा है: मंत्री
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’