रोहित शर्मा के तूफान में उड़े कैरेबियाई गेंदबाज

नई दिल्ली:- भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला वनडे मैच गुवाहाटी में खेला गया, जिसमे भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया और 1-0 से बढ़त बना ली है। टॉस भारत ने जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने की लिए बुलाया।

पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत ख़राब रही और चौथे ओवर में ही चंद्रपाल हेमराज 9 रन बनाकर बोल्ड हो गए। लेकिन हेटमायर की शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज़ ने 322 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट खोकर 322 रन बनाये।

विकेट गिरने के बाद कायरन पावेल और शाइ होप टीम को सँभालते हुए खेले और इसी बीच कायरन पावेल ने अपने करियर का 9वां अर्धशतक लगाया। इसके बाद पावेल खलील की गेंद पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट हुए। तीन ही गेंद के बाद अपना 200 वां वनडे मैच खेल रहे मार्लन सैमुअल्स बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। सैमुअल्स को चहल ने आउट किया। अपना तूफानी शतक ठोकने के बाद हेटमायर 106 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर पंत को कैच दे बैठे। इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने 38 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 322 रनों के लक्ष्य तक पहुँचाया। भारत की तरफ से पहली पारी में चहल ने तीन, शमी व जडेजा ने दो-दो जबकि खलील अहमद ने एक विकेट हासिल किए।

323 रनों का पीछा करने उतरी भारत की टीम की भी शुरुआत ख़राब रही और शिखर धवन दूसरे ओवर में चार रन बनाकर बोल्ड हो गए। ओशैन थॉमस ने शिखर धवन को आउट कर अपना पहला वनडे विकेट भी लिया। इसके बाद ओपनर रोहित शर्मा(152) और कप्तान विराट कोहली(140) ने शतकीय पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए साथ मिलकर 246 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा 152 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि विराट कोहली देवेंद्र बिशू की गेंद पर स्टंप हो गए, परन्तु तब तक भारत लगभग मैच जीत चुका था। वेस्टइंडीज की तरफ से थॉमस और बिशू को एक-एक सफलता मिली।

गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मैच में रिषभ पंत ने अपना वनडे डेब्यू किया। पंत को पहले वनडे मैच से पहले महेंद्र सिंह धौनी ने उन्हें वनडे कैप सौंपी। वहीं वेस्टइंडीज़ की तरफ से भी चंद्रपॉल हेमराज और ओशैन थॉमस भी डेब्यू किया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अमृतसर ट्रेन हादसे की पड़ताल

Next Story

“आरक्षण का लाभ लेने वाले तय करें, उन्हें कब तक चाहिए आरक्षण”- RSS

Latest from क्रिकेट

पाक में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर संदेह, खेल मंत्री बोले- पहले भी कई टीमें वहां खेलने से कर चुकी हैं मना

नई दिल्ली: 2025 में पाकिस्तान में होने वाले ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा लेगा…