आगरा: ताजगंज के नगला कली स्थित पुष्पांजलि ईको सिटी कालोनी में सेवानिवृत्त फौजी अनिल राजावत की पत्नी संगीता को जिन्दा जलाकर मारने के मामले में योगी सरकार ने पीड़ित अनिल राजावत को आर्थिक मदद दी है।
मामले में गुरुवार को विधायक रामप्रताप सिंह और विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सेवानिवृत्त फौजी के घर जाकर उन्हें 5 लाख का चेक दिया। ज्ञात होकि बच्चों के झगड़े में एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद सेवानिवृत फौजी की पत्नी को करीब 15 दलितों ने जिन्दा फूंक डाला था।
इस मामले में पड़ोसी भरत खरे और उनकी पत्नी सुनीता खरे समेत चार लोगों के खिलाफ ताजगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विवाद के पीछे एससी एसटी एक्ट का मुकदमा था।
खैर जांच के बाद पुलिस ने एफआर लगा दी है व एससी एसटी एक्ट को फर्जी करार दिया है।