चाबहार को लेकर हुई भारत, अफगानिस्तान और ईरान के बीच बैठक

नई दिल्ली :- बीते मंगलवार को भारत, अफगानिस्तान और ईरान के बीच पहली बार चाबहार पोर्ट को लेकर त्रिपक्षीय मीटिंग हुई। रिपोर्ट के मुताबिक कल हुई मीटिंग में इस योजना पर उठाये गए कदमों को लेकर समीक्षा की गई है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि “चाबहार पोर्ट के जरिये इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट का पूर्ण संचालन कैसे हो इस बात पर मीटिंग में काफी बातचीत हुई है”। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि वह इस परियोजना के फॉलोअप के लिए एक कमेटी भी गठित करेगा जिसकी मीटिंग आने वाले दो महीने बाद होगी।

हम आपको बता दें कि 2016 के मई में तीनो देशों(भारत, अफगानिस्तान और ईरान) ने चाबहार पोर्ट के समझौते पर हस्ताक्षर किये थे, जिसके तहत तीनो देशों के बीच ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर बनाने की बात हुई थी। इस परियोजना का मकसद चीन की “वन बेल्ट वन रोड” परियोजना का मुकाबला करना है।

चाबहार को लेकर हुई भारत, अफगानिस्तान और ईरान के बीच बैठक ऐसे समय पर हुई है जब ईरान अमेरिकी प्रतिबधों के अंदर आने वाला है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एससी एसटी एक्ट के खिलाफ सपाक्स रहेगा करवाचौथ व्रत

Next Story

महारानी के गढ़ में राहुल गाँधी, झालावाड में सभा ।

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…