इराक़: आत्मघाती हमलावर ने बीमार बन मदद मांगी, लोग इकट्ठा हुए तो खुद को उड़ा लिया, 20 की मौत

बगदाद: इराक की राजधानी में आज ही लगातार दो आतंकी हमले हुए जिसमें कई दर्जन लोग मारे गए हैं।

न्यूज एजेंसी एएफपी के हवाले से सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और गुरुवार को बगदाद के बाजार में 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी का तत्काल कोई दावा नहीं किया गया था।

हालांकि अब ईराकी मंत्रालय ने बताया कि हमले में मारे गए लोगों की संख्या 20 हो गई है। 2017 में इस्लामिक स्टेट की हार के बाद से इराकी राजधानी में आत्मघाती बम विस्फोट हुए हैं। आखिरी बार जनवरी 2018 में हुआ था।

इराकी सेना ने कहा कि विस्फोटक हमला करने वाले दो हमलावरों ने मध्य बगदाद के तयारन स्क्वायर के भीड़ भरे बाजार में दुकानदारों के बीच खुद को उड़ा लिया, जिससे कई लोग मारे गए। सुरक्षा बलों का कहना है कि दो हमलावरों का पीछा करने से पहले उन्होंने खुद को उड़ा लिया। यह लगभग दो वर्षों में बगदाद पर हमला करने वाला पहला आत्मघाती हमला था।

अधिकारियों और राज्य मीडिया के अनुसार, पहले हमलावर ने बाजार में प्रवेश किया और बीमार होने का नाटक करते हुए, मदद मांगी, जिससे लोग उसके चारों ओर इकट्ठा हो गए।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जम्मू: छप्पर में रह रहीं गरीब महिला ने राममंदिर के लिए दान किए 500, आतंक के कारण हुई थीं बेघर

Next Story

3000 से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थी भारत से बांग्लादेश वापस जा चुके: रोहिंग्या नेता का दावा

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…