महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता का बयान: ‘ब्राह्मणवाद है जहर, हजारों सालों से इस जहर से चल रही है लड़ाई’

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने ब्राह्मण समुदाय को निशाना साधते हुए आपत्तिजनक बयान दे दिया है।

दरअसल कल रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ब्राह्मण समुदाय को निशाना साधते हुए ‘ब्राह्मणवाद जहर है’ नामक ट्रेंड चलाया था। 

हालांकि इस जातिगत ट्रेंड में आज कांग्रेस नेता सचिन सावंत भी शामिल हो गए। सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा कि “ब्राह्मणवाद जहर है, हजारों वर्षों से इस जहर से लड़ाई चल रही है। चार्वाक, बुद्ध, महावीर, संत, शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज, महात्मा फुले, शाहू महाराज, आंबेडकर जी लड़े।” 

आगे सचिन ने कांग्रेस से जोड़ते हुए लिखा कि “गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ी। संविधान निर्माण इसपर विषहर औषध था। संविधान के रक्षा की लड़ाई और तेज़ करनी होगी।”

पहले भी ब्राह्मणों पर करते रहे टिपण्णी:

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सचिन ने ब्राह्मण समुदाय पर टिप्पणियां की हो। इसके पहले जनवरी2920में एक ट्वीट में उन्होंने कहा था कि “यह ब्राह्मणों के बड़े हिस्से के लिए महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन नागपुर में बैठे एक छोटे हिस्से का सपना है भारत में मनुस्मृति कानून लागू हैं। आरएसएस ने कहा कि संविधान की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मनुस्मृति है। महिलाओं के खिलाफ भेदभाव और आरएसएस में ब्राह्मणों का वर्चस्व स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।”

इसके अलावा दिसम्बर 2014 में एक और टिप्पणी में उन्होंने कहा था कि “क्या कोई मुझे बता सकता है कि अन्य धर्म के लोगों को किस जाति में घरवापसी के माध्यम से प्रवेश मिलता है? क्या वे सीधे ब्राह्मण बन जाते हैं?”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP बजट: अयोध्या में सूर्यकुंड का विकास, एयरपोर्ट का नाम मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट, संस्कृत स्कूलों में गुरुकुल जैसी सुविधाएं

Next Story

पुडुचेरी के बाद गुजरात में भी कांग्रेस को झटका, अहमद पटेल वाली सीट सहित BJP ने दोनों राज्यसभा सीटें जीती

Latest from नेतागिरी