लखनऊ: पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने चौकाने वाले दावे में कहा है कि 2005 में दूरदर्शन में उन्हें अयोध्या में जन्में राम नामक एक लोकगीत गाने की रिकॉर्डिंग करने से रोक दिया गया था।
दरअसल बीते दिनों गायिका मालिनी अवस्थी एक टीवी कार्यक्रम में शामिल हुई थी जिसमें उन्होंने पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ इंटरव्यू में दावा किया है कि “एक समय था जब मैं बतौर कलाकार दूरदर्शन के गाना रिकॉर्ड करने के लिए आमंत्रित की गई। आधे घंटे की रिकॉर्डिंग थी, चैत्र का मौसम था तो मैंने कहा राम जनम की चैती सुनाऊँगी। उन्होंने (दूरदर्शन के अधिकारी) कहा ठीक है, रिकॉर्डिंग शुरू हो गई ‘अरे लेहले जनम रघुरैया…रामा लिहिले अजोध्या में जन्मे रघुराई…’ जा रही थी और गाते गाते कट कट की आवाज !”
आगे मालिनी कहती हैं “मैं हतप्रभ रह गई, यह बात थी 2005 की। वह (दूरदर्शन के लोग) आए तो उन्होंने कहा कि कुछ और गा सकती हैं ! तो मैंने कहा कि इस में दिक्कत क्या है ? मैंने पूछा क्यों ? तो उन्होंने कहा कि चैती में खराबी नहीं है, यह मत गाइए ! मैंने कहा ‘लिहले जनम’ तो वहां गाया जाता है, रामनवमी भर गाया जाता है ! उन्होंने कहा कि आप फिर ये हटा दीजिए ‘अयोध्या में जन्मे’ !”
उन्होंने बताया कि “मैंने एक ट्वीट किया था, मैं दंग रह गई ! मैंने कहा मैं नहीं कर पाऊंगी ! आप इससे मुझे काबू नहीं कर सकते हैं। और इसमें विवाद कहां ? उन्होंने कहा मैम हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है ऊपर से कहा गया है। इसको छोड़कर आप कुछ भी गा दीजिए।”
गायिका ने कहा कि “अयोध्या में जन्मे यह गाने का अधिकार मेरे देश के दूरदर्शन में 2005 में नहीं था। मैंने कहा मैं रिकॉर्डिंग नहीं करूंगी, मैं लौट कर आ गई।”