इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में अंतर्धार्मिक प्रेम प्रसंग के बाद दो समुदायों में तनाव पैदा हो गया।
पुलिस ने बताया कि, दो दिन पहले, लड़की के परिवार ने लड़की की गुमशुदगी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया कि लड़की गायब है। उन्हें ट्रेस करने के बाद उन्हें स्टेशन पर लाया गया और स्थिति के बारे में आश्वस्त किया गया लेकिन लड़की युवक के साथ जाने पर ही अड़ी रही। जानकारी के मुताबिक, दोनों बालिग हैं और एक साथ रहने की बात कही है।
मामला इंदौर स्थित सदर बाजार थाना क्षेत्र का है जहां सोमवार देर रात अराजकतत्वों ने अलग-अलग समाज के एक प्रेमी जोड़े के साथ उपजा विवाद पथराव तक बढ़ गया। पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों को खदेड़ा गया।
पुलिस ने युवती का बयान दर्ज किया है, जहां लड़की युवक के साथ रहने की बात कहती रही और कहा कि अलग हुई तो वह मर जाएगी।
गौरतलब है कि प्रेम प्रसंग में डूबी लड़की इलाके के एक हिंदू युवक के साथ चली गई थी। जब रात को लड़की मिली, तो लड़की के परिवार वाले उसे लेने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे, लेकिन उसने साफ तौर पर अपने प्रेमी के साथ जाने की बात कही।
यह खबर फैलते ही लोग इकट्ठा होने लगे और पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को देखकर एसपी महेशचंद्र जैन और आशुतोष बागरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को खदेड़ दिया।
लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है जिसमें वह कह रही है “मैं 21 साल की हूं और बालिग हूं। अपनी मर्जी से लड़के के साथ आई हूं। मुझ पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है।”
उसने आगे कहा “अपने प्रेमी के साथ शादी कर जीवन जीना चाहती हूं। किसी और से मैं शादी नहीं करना चाहती हूं। मेरे माता-पिता जबरदस्ती कर रहे हैं। वे कहीं और मेरी शादी करना चाहते हैं। मुझे ज्यादा प्रताड़ित किया गया तो मैं जान दे दूंगी।”