बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक मकान में पटाखों में ब्लास्ट होने से 5 लोगों की मौत हो गई। हालांकि संचालनकर्ता गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुरुवार को बिजनौर में थानां कोतवाली के अंतर्गत बख़्शीवाला में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां मकान के एक कमरे में पटाखों में ब्लास्ट होने से काम कर रहे 5 मज़दूरों की मौके पर मौत हो गई।
बताया गया कि इस मकान में 9 मजदूर पटाखा बना रहे थे तभी ब्लॉस्ट हुआ जिसमें 5 की मौत हो गई जबकि चार कारीगरों ने छत से कूदकर जान बचा ली।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच चुकी थी और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। मौके पर डीएम बिजनौर व पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पूरे मामले पर डॉ धर्मवीर सिंह, एसपी बिजनौर ने बताया कि बिजनौर के आउटर में एक मकान पर जहां चार पांच लोग काम कर रहे थे, बताया गया कि यहां केमिकल रखा हुआ है, कुछ पटाखे की सामग्री थी। अचानक उसमें आग लग गई, 5 लोग झुलस गए और मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
एसपी ने आगे बताया कि जो ठेकेदार इसका संचालनकर्ता था उसका नाम यूसुफ है और उसकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है। शव को मौके से शवगृह पंचनामा के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि यह लाइसेंसी था हालांकि उन तथ्यों की जांच पड़ताल की जा रही है।