ग्वालियर: मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड उपलब्ध ना होने की स्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक बार फिर अपने दरवाजे खोलने के निर्णय लिया है।
अब ग्वालियर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध संगठन विद्या भारती संगठनों की ओर से संचालित शिक्षण संस्थानों ने क्वारंटीन सेंटर व टीकाकरण केंद्र के लिए 12 स्कूलों के दरवाजे खोल दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक विद्या भारती के जिला संयोजक मनोज गुप्ता ने विद्या भारती ने 12 स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए ग्वालियर जिला कलेक्टर को पत्र सौंपा है।
ये 12 स्कूल निम्नलिखित हैं:
सं.शि.मं. बादलगढ़, सं.शि.म. सरस्वती नगर, सं.शि.म , संस्कारधाम, सं.शिम, नदीद्धार स.शि.मं. चिटनिस की गोठ, स.शि.म. संतरविदास, सं.शि.म. सिद्धेश्वर नगर, स.शि.म. केदारयाम, सी.बी.एसई सं.शि.म. केदारपुर, एम.पी.बोर्ड स.शि.म. आतरी संशिम, बिलौआ सं.शि.म. भितरवार।
इन स्कूलों में कुल 121 कमरे, 98 शौचालय, 2 बसें एवं 7 मैजिक वाहन भी हैं।
इन्हीं मददगार स्कूल में से सरस्वती नगर स्थित सं.शि.म. के प्रमुख मनोज तिवारी ने हमसे बातचीत में बताया कि विद्या भारती के जिला संयोजक मनोज गुप्ता ने 12 स्कूलों को उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। क्योंकि प्रशासन जिले में कई सरकारी व गैर सरकारी इमारतों को देख रहा था। हालांकि अभी प्राइवेट व सरकारी भरे नहीं है यदि ऐसा होता है तो हमारे संस्थान मदद के लिए तैयार हैं।
मनोज ने आगे बताया कि हमारा संगठन आरएसएस जिले भर में टीकाकरण, जागरूकता, लोगों के टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाना, गरीबों के खाने पीने की व्यवस्था जैसे हर जरूरतमंद कार्य कर रहा है।
उन्होंने ये भी कहा कि उनका संगठन जब भी देश में संकट आता है तो सबसे आगे खड़ा रहता है। और आगे कोई भी मदद की जरूरत होगा वो करेंगे।