लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा आक्सीजन गैस सिलिन्डर की कालाबजारी करते हुए दो लोगों को 04 आक्सीजन गैस सिलिन्डर व रुपया 55000 मय एक चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वर्तामन समय में कोविड -19 महामारी चल रही इस महामारी में पीड़ित ( बीमार ) लोगो को दिये जाने आक्सीजन गैस सिलिन्डर को मूल्य से काफी ज्यादा मूल्यों में बेचे जाने का कई गैंग सक्रिय होकर कार्य कर रहे है आक्सीजन गैस सिलिन्डर की कालाबजारी रोकथाम किये जाने हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा ऐसे गैंगो को चिन्हित कर पकड़ने हेतु निर्देश दिये गये थे।
इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त ( प 0 ) एवं अपर पुलिस उपायुक्त ( प 0 ) के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चौक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में काम रही प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज की टीम के द्वारा सूचना संकलित करते हुये सक्रिय गैंग क्रमशः 1 – अहमद इजहार लतीफ पुत्र अजीम अता निवासी रज्जबगंज जैन मन्दिर के पीछे थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 42 वर्ष 2- मोहम्मद असद पुत्र गयास अहमद निवासी बेगम अख्तर रोड़ थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 39 वर्ष को स्थान बालागंज चौराहा के निकट एस्सार पेट्रोल पम्प के पास व पसन्दबाग से गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से 10 लीटर छमता 04 अदद खाली आक्सीजन सिलिन्डर मय विक्री के रुपया 55000 तथा एक चार पहिया वाहन बरामद हुआ। बरामदगी / गिरफ्तारी के आधार पर थाना ठाकुरगंज पर धारा 269/270/420 भादवि व 18a ( i ) / 27 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम व 52/53 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व धारा 03 महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वाहन उपरोक्त धारा 207 MV ACT में सीज किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा कोविड -19 महामारी से पीड़ित लोगो के परेशान परिजनों को जान बचाने हेतु खाली आक्सीजन सिलेंडर मय इन्सट्रमेंट ( जीवन दायनी गैस आक्सीजन सिलेंडर ) को ऊँचे दामो पर अनाधिकृत रुप से उपलब्ध करा कर वैश्विक महामारी में पीड़ितों के परिजनों की मजबूरी का फायदा उठाकर अवैध रुप से आक्सीजन गैस सिलेंडर बेचना व पैसा अर्जित करना काम था।