छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की शराब की होम डिलीवरी, BJP बोली- यही है कांग्रेस की पहचान

रायपुर: कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ राज्य में शराब की होम डिलीवरी शुरू की गई है। राज्य सरकार द्वारा शराब की आनलाइन बिक्री को मिली मंजूरी के कुछ ही घंटो में भारी मात्रा में आनलाइन बुकिंग के चलते ऐप क्रैश हो गया।

होम डिलिवरी शुरू

दरअसल राज्य शासन द्वारा, प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में अवैध मदिरा निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डिलिवरी बॉय के माध्यम से शराब की ऑनलाईन होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की गई हैं।

राज्य में शुरू हुई शराब की होम डिलीवरी हेतु एक ऐप को लांच किया गया। ऐप के शुरू होते लोग इस ऐप के जरिए शराब की होम डिलीवरी की बुकिंग के लिए इस तरह जुट गए। जिसका नतीजा यह हुआ कि महज कुछ ही घंटो में ऐप क्रैश हो गया।

आनलाइन बुकिंग के आकड़े

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच शराब की होम डिलीवरी के लिए शुरू किए ऐप पर पहले ही दिन इतना भार आ गया कि ऐप क्रैश हो गया। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार आबकारी विभाग के अरविंद पटेल के मुताबिक राजधानी रायपुर में पहले ही दिन दोपहर 1 बजे तक करीब 3500 लोगों ने शराब की होम डिलीवरी के लिए ऐप के जरिए भुगतान किया है। पूरे प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी की बुकिंग का कुल आंकड़ा करीब 20 हजार के पार जा पहुंचा है।

भाजपा ने साधा निशाना

वहीं कांग्रेस सरकार के इस कदम की भाजपा ने खिंचाई भी की है। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा “राहुल गांधी जी छत्तीसगढ़ भी इसी देश का हिस्सा है, काश आपको यहां की बदहाली और अव्यवस्था भी दिखती। टेस्टिंग के लिए लाइन, अस्पताल के लिए लाइन, ऑक्सीजन के लिए लाइन, इंजेक्शन, दवाई के लिए लाइन, वैक्सीन के लिए लाइन। बस दारू “ऑनलाइन”
यही है कांग्रेस की पहचान।”

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

टिकरी बॉर्डर रेप कांड: योगेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें, महिला आयोग भेजेगा नोटिस, जांच की मांग

Next Story

कानपुर: चूड़ी बेचने के बहाने दिन में घरों की रेकी करते, रात में चुराते थे भैंस, नूर मोहम्मद व उसका गैंग गिरफ्तार

Latest from सरकारी योजनाए

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नहीं मिल रहा EWS आरक्षण का लाभ, संघर्ष समिति ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस के तहत 10…