हरिद्वार: देश में व्याप्त भीषण कोरोना महामारी के बीच कई सामाजिक धार्मिक और राजनीतिक संगठन लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में अब उत्तराखंड सरकार को संत समाज का भी सहयोग प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि कोविड से लड़ाई में सरकार को संत समाज का निरन्तर आर्थिक सहयोग मिल रहा है। श्री माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रद्धेय श्री महंत रविंद्र पुरी जी ने कोविड से लड़ाई में सहयोग के लिए 50 लाख रुपए का चेक मुझे भेंट किया।
संतों के इस योगदान के लिए आभार जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से लड़ाई में संत समाज का आशीर्वाद और सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी मिलकर इस लड़ाई में अवश्य जीत हासिल करेंगे। मैं इस योगदान के लिए श्रद्धेय श्री महंत रविंद्र पुरी जी का आभार प्रकट करता हूं।
कई मंदिर ट्रस्ट कर रहे हैं मदद
देश में कोरोना महामारी से लड़ाई में देशभर की कई हिंदू संस्थाएं सामने आ रही हैं। इसी अभूतपूर्व संकट को देखते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए अयोध्या में “श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट” दशरथ मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की घोषणा की गई थी।
राम मंदिर के ट्रस्ट ने आधिकारिक बयान में कहाथा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत अयोध्या जिले की ऑक्सीजन सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने यह निर्णय लिया है कि अयोध्या स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, जिनका सब खर्च न्यास द्वारा उठाया जाएगा।
सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने अतिथि भवन को कोविड सेंटर बनाया
सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने भी लीलावती अतिथि गृह को Covid रोगियों की देखभाल के लिए खोल दिया हैं। कोविड रोगियों के लिए बेड की बढ़ती मांग के चलते, सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट नागरिकों की मदद के लिए आगे आया है।
ट्रस्ट के महाप्रबंधक विजयसिंह चावड़ा के अनुसार, ट्रस्ट ने अपने 73 कमरों के गेस्ट हाउस लीलावती आतिथि गृह को कोविड देखभाल केंद्र के रूप में समर्पित किया है। प्रत्येक कमरे में एक संलग्न शौचालय है। एक व्यक्ति एक कमरे में रह सकता है, रोगियों की देखभाल और ठहरने के अलावा, ट्रस्ट केयर सेंटर में भर्ती सभी लोगों को दोपहर का भोजन, रात का खाना और नाश्ता भी प्रदान करेगा।