मोरीगांव: असम के मोरीगांव जिले में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के आरोप में पुलिस ने 65 वर्षीय मौलाना को गिरफ्तार किया है।
जिले के भूरागांव इलाके में 20 जून को 9 वर्षीय बच्ची के साथ जघन्य, अमानवीय बलात्कार और हत्याकांड की घटना एक 65 वर्षीय मौलाना सैय्यद अली द्वारा कारित की गई थी।
मुख्य आरोपी 65 वर्षीय सैय्यद अली को परसों रात मोरीगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की जानकारी असम पुलिस के डीजीपी ने भी दी है।
गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय की नाबालिग लड़की के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिसके साथ 20 जून को मोरीगांव जिले के भूरागांव में बलात्कार और हत्या कर दी गई थी।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि “हर जीवन अनमोल है! मोरीगांव के भूरागांव में एक धार्मिक अल्पसंख्यक 9 साल की बच्ची के साथ जो हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। मैं लड़की के माता-पिता से मिला और उन्हें आश्वासन दिया कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। व हम इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मुख्यमंत्री ने मामले में चल रही जांच का जायजा लिया था। मोरीगांव के एसपी को जांच में तेजी लाने और दोषियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि परिवार को शीघ्र न्याय मिलना चाहिए और इसे महिलाओं के खिलाफ अपराध के खिलाफ एक निवारक के रूप में कार्य करना चाहिए।
मुख्यमंत्री के साथ सांसद दिलीप सैकिया, मोरीगांव विधायक रमाकांत देउरी और लाहौरीघाट विधायक डॉ आसिफ मोहम्मद नागर भी साथ थे।