पाकिस्तान: लाहौर में आतंकी हमले के बाद एक एक कर लगातार 10 सिलेंडरों का धमाका, शहर में अफरातफरी

लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर शहर के जौहर टाउन में हुए आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद शहर के बरकत मार्केट में मंगलवार को कई सिलेंडर विस्फोटों ने आसपास के इलाके को हिलाकर रख दिया।

पाकिस्तानी मीडिया एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से बचाव सूत्रों ने बताया कि बाजार में एक-एक कर गैस सिलिंडर फट गए, जिससे किसी का भी मौके के पास जाना मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा, “अब तक 10 सिलेंडर फट चुके हैं,” उन्होंने कहा कि घटना में कम से कम एक व्यक्ति जल गया है।

घटना में 12 वाहन और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, प्रारंभिक आकलन के अनुसार बरकत मार्केट में आसपास की दुकानों को और नुकसान की आशंका से खाली कर दिया गया है।

बचाव, पुलिस और जिला प्रशासन ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

ऐसी ही एक घटना में हाल ही में रहीम यार खान के एक निजी अस्पताल में गैस सिलेंडर फटने से कम से कम चार लोग घायल हो गए।

बचाव अधिकारियों ने बताया कि घायलों को शेख जायद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  विस्फोट से अस्पताल की खिड़कियों के शीशे टूट गए। विस्फोट के बाद एक वार्ड में आग लग गई।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जम्मू कश्मीर के ‘चीरड़ी’ गाँव में आजादी के बाद पहली बार बनी सड़क, ग्रामीण बोले सपना पूरा

Next Story

भारत का गलत नक्शा दिखाने पर UP के बाद MP पुलिस भी ट्विटर पर करेगी FIR, गृहमंत्री बोले- हल्के में नहीं ले सकते

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…