लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर शहर के जौहर टाउन में हुए आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद शहर के बरकत मार्केट में मंगलवार को कई सिलेंडर विस्फोटों ने आसपास के इलाके को हिलाकर रख दिया।
पाकिस्तानी मीडिया एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से बचाव सूत्रों ने बताया कि बाजार में एक-एक कर गैस सिलिंडर फट गए, जिससे किसी का भी मौके के पास जाना मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा, “अब तक 10 सिलेंडर फट चुके हैं,” उन्होंने कहा कि घटना में कम से कम एक व्यक्ति जल गया है।
घटना में 12 वाहन और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, प्रारंभिक आकलन के अनुसार बरकत मार्केट में आसपास की दुकानों को और नुकसान की आशंका से खाली कर दिया गया है।
बचाव, पुलिस और जिला प्रशासन ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
ऐसी ही एक घटना में हाल ही में रहीम यार खान के एक निजी अस्पताल में गैस सिलेंडर फटने से कम से कम चार लोग घायल हो गए।
बचाव अधिकारियों ने बताया कि घायलों को शेख जायद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट से अस्पताल की खिड़कियों के शीशे टूट गए। विस्फोट के बाद एक वार्ड में आग लग गई।