मोरीगांव: असम के मोरीगांव जिले में एक नाबालिग लड़की के बलात्कार और हत्या के आरोपी मौलवी द्वारा भागने की कोशिश में पुलिस ने उसके घुटने में गोली मार दी।
बीते माह जिले के भूरागांव में हुए एक नाबालिग लड़की के बलात्कार और हत्या के आरोपी मौलवी सैय्यद अली को जब पुलिस द्वारा अपराध के दृश्य के पुनर्निर्माण के लिए ले जाया गया तो उसने पेशाब करने की आड़ में भागने की कोशिश की।
वहीं मोरीगांव पुलिस ने भागने से रोकने के लिए आरोपी पर वैध न्यूनतम बल का प्रयोग किया। असम पुलिस के विशेष महानिदेशक जीपी सिंह ने बताया कि घुटने में गोली लगने से वह (आरोपी) घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
65 वर्षीय मौलवी ने की थी जघन्य करतूत
गौरतलब है कि जिले के भूरागांव इलाके में 20 जून को 9 वर्षीय बच्ची के साथ जघन्य, अमानवीय बलात्कार और हत्याकांड की घटना एक 65 वर्षीय मौलवी सैय्यद अली द्वारा कारित की गई थी।
मोरीगांव पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के आरोप में पुलिस ने 26 जून को 65 वर्षीय मौलवी को गिरफ्तार किया था।
पीड़िता के परिजनों के मिले थे CM
वहीं घटना के बाद असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने नाबालिग लड़की के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि “हर जीवन अनमोल है! मोरीगांव के भूरागांव में एक धार्मिक अल्पसंख्यक 9 साल की बच्ची के साथ जो हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। मैं लड़की के माता-पिता से मिला और उन्हें आश्वासन दिया कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। व हम इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।