छोटी दिवाली की खुशियों के रंग, टीम इंडिया नें मनाया जीत के संग

लखनऊ : देश इधर छोटी दिवाली का त्यौहार मनाने में डूबा हुआ है , लोग एक दूसरे को तोह्फ़ा भेंट कर रहे हैं | उधर खेल की दुनिया से भी मुल्क को खिलाडियों ने तोहफा भेंट किया और इस जश्न में चार चाँद लगा दिया | बात हो रही है भारत विंडीज टी-20 सीरीज की जिसमें भारत नें मेहमानों को 71 रनों के विशाल अंतर से मात दे दी | इसी के साथ भारत नें टेस्ट, वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी मेहमानों के हाँथ से छीन ली |

नबाबों के शहर में नए स्टेडियम का विजय के साथ हुआ श्री गणेश :

यूपी की राजधानी यानि लखनऊ जिसे नबाबों का शहर भी कहा जाता है वहां 1994 के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया | यह मैच लखनऊ स्थित नवनिर्मित अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम का पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच था और लखनऊ में 24 सालों बाद ऐसा कोई मैच खेला गया है | मेहमानों नें टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसे भारतीय बल्लेबाजों नें बखूबी स्वीकारा और उनके सामनें हिमालय जैसे 196 रनों का विशाल लक्ष्य रखा |

atal bihari bajpeyee stadium lucknow

रोहित की दिवाली विंडीज के गेंदबाजों के संग :

जश्न के इस माहौल को कप्तान रोहित शर्मा नें मेहमान गेंदबाजों के साथ जबरदस्त तरीके से मनाया | पारी का श्री गणेश करते ही रोहित नें मेहमानों की खूब खातिरदारी की और हरेक गेंदबाज की जमकर खबर भी ली | और साथी ओपनर शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े  डाले | रोहित का शिलशिला अभी थम नहीं रहा था और उन्होंने अपनें टी-20 कैरियर का विस्फोटक चौथा सैकड़ा भी जड़ा | रोहित शर्मा 58 गेंदों में शतक बनाकर कुल 61 गेंदों में 111 पर नॉट आउट रहे |

दोनों भारतीय ओपनर के रनों के पहले ही मेहमानों नें किया सरेंडर : 

बड़े लक्ष्य का दबाब मेहमान बहुत देर झेल न सके और दूसरे ही ओवर में उन्होंने अपना पहला विकेट खो दिया | इसके बाद उनकी एक भी न चली और सभी बल्लेबाज तू चल मैं आया का शिकार बनते चले गए और अंत में 124 रनों पर पूरी टीम धराशायी हो गई | जोकि रोहित और धवन के कुल रनों के बराबर भी नहीं है |

इस तरह से टेस्ट वनडे और अब टी-20 में भी मेहमानों का हाँथ सूना रह गया | हालंकि सीरीज खो चुके मेहमान अब दौरे के अंतिम मैच को जीत कर कम से कम अपनी प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश करेंगे | इधर इस जीत के साथ भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है और टीम के हौंसले इस वक्त सातवें आसमान पर हैं |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सपाक्स ने जारी की तीसरी लिस्ट, जानिए किसको मिला कहाँ से टिकट

Next Story

अमेरिकी मध्यावधि चुनाव – क्या डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुसीबत पैदा हो सकती है ?

Latest from क्रिकेट

पाक में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर संदेह, खेल मंत्री बोले- पहले भी कई टीमें वहां खेलने से कर चुकी हैं मना

नई दिल्ली: 2025 में पाकिस्तान में होने वाले ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा लेगा…