नागपुर: उमर गौतम के अवैध धर्मान्तरण गिरोह के महाराष्ट्र नेटवर्क से जुड़े तीन अभियुक्त उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा नागपुर से गिरफ्तार किए गए हैं।
सामूहिक जबरन धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी उमर गौतम द्वारा अपने सहयोगियों की मदद से मूक बधिर व्यक्तियों तथा कमजोर व्यक्तियों को विभिन्न प्रलोभन देकर अवैध धर्मांतरण रैकेट चलाने तथा इस अवैध गतिविधि के लिए अवैध रूप से देश और विदेश से फंडिंग प्राप्त की जा रही थी।
इसी क्रम में यूपी एटीएस ने उमर गौतम के अवैध धर्मान्तरण के एजेंडे से जुड़े तीन अन्य लोगों प्रकाश कांवरे उर्फ एडम, कौसर आलम व डॉ अर्सलान उर्फ भूप्रिय बन्दो को महाराष्ट्र के नागपुर से दिनांक 16 जुलाई की देर रात को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को सड़क मार्ग से नागपुर से लखनऊ लाया जा रहा है जो आज दिनांक 17 जुलाई की मध्य रात्रि तक लखनऊ पहुच जाएँगे। जहाँ इन्हें नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
UP ATS द्वारा इन अभियुक्तों का पुलिस कस्टडी रिमांड माननीय न्यायलय से लिया जाएगा जिससे इनसे वृहद् षड्यंत्र के बारे में गहनता से पूछताछ की जा सके। इस प्रकरण में यह अवगत कराना है कि
पुलिस के मुताबिक पूर्व में गिरफ्तार उमर गौतम लोगों को प्रलोभित कर भांति – भांति के लालच देकर अन्य धर्मों से इस्लाम धर्म में परिवर्तित कराने के लिए पूरे भारत वर्ष में अपने साथियों का नेटवर्क बिछाया हुआ है, जिसका कार्य विभिन्न संवेदनशील वर्ग यथा महिलाएं, अनुसूचित जाति व जन जाति के गरीब लोगों को विभिन्न प्रकार की धार्मिक व सामुदायिक दुर्भावनाएं फैलाकर तथा प्रलोभन देकर इस्लाम में धर्मान्तरित किया जा सके।
इसकी आड़ में उमर गौतम व इसके साथियों द्वारा चैरिटी के नाम पर हवाला व अन्य माध्यमों से अर्जित धन का प्रयोग अभियुक्त उमर गौतम व इसके करीबी साथियों द्वारा धर्म परिवर्तन तथा व्यक्तिगत कार्यों में भी नियम विरुद्ध ढंग से अधिकाधिक प्रयोग किया गया। इसी क्रम में महाराष्ट्र राज्य के नेटवर्क के तीन लोगों को नागपुर शहर, महाराष्ट्र से देर रात्रि में गिरफ्तार किया गया है।
उमर गौतम के इस एजेंडे में शामिल महाराष्ट्र नेटवर्क के गिरफ्तार व्यक्तियों के संबंध में विवरण:
महाराष्ट्र नेटवर्क का मुख्य Focal Point प्रकाश कांवरे उर्फ एडम निवासी – गणेशपेठ, नागपुर, महाराष्ट्र है। इसकी उम्र -30 वर्ष है और शिक्षा स्नातक है। इसकी पत्नी माई हसन अली इजिप्ट की नागरिक है। एडम, उमर गौतम से निरंतर संपर्क में रहकर धर्मान्तरण की गतिविधि महाराष्ट्र प्रदेश में निरंतर संचालित कर रहा है। उमर गौतम के महाराष्ट्र नेटवर्क के अन्य सदस्यों से जिसमें कौसर डॉ अर्सलान, विजय वर्गीय, डॉ फराज तथा अन्य महत्वपूर्ण लोगों से एडम जुड़ा हुआ है और इसके साथ साथ रिवर्ट कराने के लिए प्रोत्साहित करने वाले सोशल मीडिया ग्रुप पर भी एक्टिव है। इसका इजिप्ट के अतिरिक्त मध्य एशिया व अन्य मुस्लिम बाहुल्य देशों से सम्पर्क है और इस संपर्क के चलते इस्लामिक प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देने के काम में लगा हुआ है।
कौसर आलम पुत्र सौकत अली मूल रूप से लोहिया बाग, धनबाद, झारखण्ड का निवासी है जिसकी उम्र लगभग 51 वर्ष है यह बीज का ब्यापार करता है तथा इसका व्यापार अन्य राज्यों में भी फैला है। उमर गौतम से कौशर आलम के पुराने सम्बन्ध हैं। व्यापार की आड़ में यह अभियुक्त महाराष्ट्र, कर्णाटक आदि राज्यों में धर्मान्तरण को प्रोत्साहना देने के षड्यंत्र में शामिल है। इसके संबध उमर गौतम के अतिरिक्त एडम, अर्सलान व नेटवर्क के अन्य सहयोगियों से है। कौसर वर्ष 2018 से एडम और अर्सलान के साथ उम्र गौतम द्वारा आयोजित Revert Get Together के वार्षिक कार्यक्रम में NCR क्षेत्र में भाग लेता रहा है।
डॉ अर्सलान उर्फ भूप्रिय बन्दो मूल रूप से चामोसी, जिला – गढ़ चिरौली महाराष्ट्र का निवासी है जो विगत कई वर्षी से हिजामा थेरेपी से जुड़ा है। इसका सम्बन्ध विपुल विजय वर्गीय, एडम तथा नेटवर्क के अन्य सदस्यों से है। जो उमर गौतम के धर्मान्तरण एजेंडे के लिए महराष्ट्र आदि क्षेत्रों में काम करता है। अर्सलान के द्वारा उमर व उसके महाराष्ट्र नेटवर्क के फंडिंग का कार्य देखा जाता है।