नई दिल्ली: सरकार ने संसद में बताया है कि बीते पांच सालों के दौरान, विदेश में अध्ययन के लिए 5,860 छात्रों के लिए 5,985 लाख रुपए की लागत पर ब्याज सब्सिडी दी गई है।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने राज्य सभा सदस्य राजमणि पटेल द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि सरकार अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) तथा आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्गों (ईबीसी) के छात्रों के लिए विदेश में अध्ययन हेतु शिक्षा संबंधी ऋण पर ब्याज सब्सिडी के लिए डॉ. अम्बेडकर केन्द्रीय क्षेत्र स्कीम नामक केन्द्रीय क्षेत्र स्कीम का कार्यान्वयन कर रही है।
इस स्कीम के अंतर्गत, मास्टर, एम.फिल तथा पीएच.डी. स्तर के पाठ्यक्रमों के वास्ते विदेश में अध्ययन करने के लिए ओबीसी एवं ईबीसी छात्रों के लिए अधिकतम 20 लाख रुपए तक की सीमा के ऋण पर 100% व्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है। गत पांच वर्षों के दौरान, विदेश में अध्ययन हेतु 5,860 छात्रों के लिए 5,985 लाख रुपए की लागत पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की गई है ।
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने पूछे थे ये सवाल:
(क) सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को विदेश में अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु कितनी योजनाएं चलाई जा रही हैं : और
(ख) पिछले पांच वर्षों के दौरान कितने छात्र विदेश में अध्ययन पूरा कर चुके हैं अथवा कर रहे हैं और उनके लिए कितनी धनराशि आबंटित की गई है ?