/

म्यांमार व बांग्लादेश से अवैध रूप से महिलाओं व बच्चों को भारत में लाकर उनको बेचने वाला इस्माइल गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एटीएस ने मानव तस्करी गिरोह के सदस्य को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।

एटीएस द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर म्यांमार व बांग्लादेश से अवैध रूप से महिलाओं एवं बच्चों को भारत में लाकर उनको बेचने वाले गिरोह का एक सदस्य UNHCR कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने गुरुवार को रैकेट के एक अन्य प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया, जो अपने देशों से रोहिंग्या महिलाओं और बच्चों की तस्करी में शामिल होने का दावा करता है।

यूपी पुलिस के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि म्यांमार के आरोपी मोहम्मद इस्माइल को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है।

इस्माइल का नाम बांग्लादेशी नागरिक नूर मोहम्मद और दो अन्य म्यांमार के रहमतुल्ला और शबी-उर-रहमान सहित तीन आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया, जिन्हें 27 जुलाई को गाजियाबाद में दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र ट्रेन से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने भी पूछताछ की थी। उन्होंने कहा, 16 और 18 साल की दो महिलाओं को म्यांमार से छुड़ाया, जिन्हें आरोपी दिल्ली ले जाना चाहता था

गिरफ्तार अभियुक्त इस्माइल कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर म्यांमार व बांग्लादेश से महिलाओं व बच्चो को अवैध रूप से भारत लाकर बेचने वाले गिरोह का एक सदस्य था। इस्माइल पुत्र मो. इस्लाम उर्फ फैदान ग्राम – गुडेन, थाना – मांगडू, जिला- मांगडू, म्यांमार का रहने वाला है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में हमला कर तोड़ी गई मूर्तियां, घरों व दुकानों में भी तोड़फोड़

Next Story

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले रवि दहिया के गाँव में आदर्श संस्कृति स्कूल खोलेगी हरियाणा सरकार

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…