गुवाहाटी: असम में कांग्रेस को एक और झटका लगा है जिसमें पार्टी की पूर्व महिला सांसद सुष्मिता देव ने इस्तीफा दे दिया है।
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष व पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दिया, जिसके बाद उन्होंने अपना व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया और अपने ट्विटर बायो पर पार्टी की पूर्व नेत्री लिख दिया।
सुष्मिता देव ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भी लिखा है जिसमें वो कहती हैं, “मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ अपने तीन दशक लंबे जुड़ाव को संजोती हूं। मैं इस अवसर पर पार्टी, उसके सभी नेताओं, सदस्यों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहती हूं जो मेरी यादगार यात्रा का हिस्सा रहे हैं।”
आगे उन्होंने कहा, “आपके मार्गदर्शन और आपने मुझे जो अवसर दिए, उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आपका धन्यवाद करती हूं। मैं समृद्ध अनुभव को महत्व देती हूं। मुझे आशा है कि जब मैं सार्वजनिक सेवा के अपने जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रही हूँ तो मुझे आपकी शुभकामनाएँ प्राप्त होंगी।”
पार्टी पर ही भड़के सिब्बल
सुष्मिता के इस्तीफे के बाद पार्टी में कलह भी शुरू हो गई है जिसकी एक झलक वरिष्ठ पार्टी नेता कपिल सिब्बल के बयान में भी दिखी। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, “सुष्मिता देव ने हमारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। एक तरफ जहां युवा नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं तो हम ओल्डीज (बुजुर्गों) पर पार्टी को मजबूत करने के प्रयासों पर आरोप लगाया जा रहा है। पार्टी पूरी तरह आंखे मूंदकर आगे बढ़ रही है।”