बांग्लादेश: तस्कर अबु बकर अपने घर में ही बना रहा था बम, हुआ विस्फोट, मौत

कुश्तिया: बांग्लादेश के कुश्तिया में अपने घर में बम बनाते समय हुए विस्फोट में घायल हुए एक व्यक्ति की बीती रात राजशाही मेडिकल कॉलेज अस्पताल (आरएमसीएच) में मौत हो गई।

दौलतपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर (जांच) शफीकुल आलम ने बांग्लादेशी मीडिया डेली न्यूज स्टार कुश्तिया संवाददाता को बताया कि अबू बकर सिद्दीकी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Injured Trafficker (PC: Local Media)

थाने के प्रभारी अधिकारी नासिर उद्दीन ने कहा कि अबू बकर 19 अगस्त को कुश्तिया के दौलतपुर उपजिला में अपने घर पर बम बना रहा था जब विस्फोट हुआ। घायल अबु बकर को कुश्तिया सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे आरएमसीएच में स्थानांतरित कर दिया गया।

ओसी ने कहा कि विस्फोट में उनकी पत्नी मधुबाला भी घायल हो गईं, लेकिन वह घटना के बाद छिप गईं। ओसी ने कहा कि अबू बकर सीमावर्ती इलाकों में तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह गिरोह को बम सप्लाई करता था। घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गरीब व अमीर हर जाति में होते हैं, देश में जाति नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर हो जनगणना: पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर

Next Story

जम्मू: सुरक्षा बलों के बारे में हिजबुल आतंकियों को सूचना पहुंचाने वाले दो आतंकी अशफाक व तौसीफ गिरफ्तार

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…