पाकिस्तान में नहीं थम रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, मशहूर सिख हकीम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

पेशावर: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय पर ज्यादाततियाँ कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब यहां एक मशहूर सिख हकीम की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है।

गुरुवार को पेशावर के चारसड्डा रोड पर अज्ञात हमलावरों ने सिख समुदाय के हकीम सतनाम सिंह (चिकित्सक) की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, हमलावर सतनाम सिंह के क्लिनिक में घुस गए और उन्हें चार गोलियां मारी। घायल अवस्था में उन्हें प्रांतीय राजधानी के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से राजधानी शहर के पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) पेशावर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी भी कर दी है।

मृतक हसनाबदल इलाके के रहने वाले थे और शहर में पारंपरिक चिकित्सा का एक लोकप्रिय क्लिनिक ‘दर्मंदर दवाखाना’ चलाते थे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: ‘हिंदू लड़कियां लाओ, पैसा भी मिलेगा, मजा भी मिलेगा’, बच्चों को धर्मांतरण की तालीम देने वाला मौलवी गिरफ्तार

Next Story

‘बर्बादी के कगार पर आए गए हैं’: सिंघू-टीकरी बॉर्डर के आसपास के 20 गांवों के लोगों ने हरियाणा CM से रास्ते खुलवाने की लगाई गुहार

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…