केंद्र ने हरियाणा व पंजाब में धान खरीद स्थगित की, भारी वर्षा के कारण लिया फैसला

नई दिल्ली: केंद्र ने पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश के कारण धान खरीद स्थगित कर दी है। दोनों राज्यों में अब धान की खरीद 11 अक्टूबर से प्रारंभ होगी।

उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि पंजाब और हरियाणा राज्यों में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण धान की फसल के पकने में देरी हुई है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के लिए, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने फैसला किया है कि एमएसपी के तहत धान की खरीद पंजाब और हरियाणा राज्यों में 11 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी।

बयान में के मुताबिक पंजाब के लिए केएमएस 2021-22 की खरीद और मिल भेजे जाने की अवधि 1 अक्टूबर, 2021 और हरियाणा में 25 सितंबर, 2021 थी।

सभी एजेंसियों को 11 अक्टूबर 2021 को पंजाब और हरियाणा राज्यों में धान की खरीद के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

महोबा: दलित महिला का रेप के बाद गर्भपात करने वाली डॉक्टर हिना हमीद समेत 4 गिरफ्तार

Next Story

हिंदू सतर्क नहीं हुए तो जो हाल अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों का हुआ वही हाल भारत में हिंदू बहुसंख्यकों का होगा: BJP सांसद तेजस्वी सूर्या

Latest from सरकारी योजनाए

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नहीं मिल रहा EWS आरक्षण का लाभ, संघर्ष समिति ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस के तहत 10…