श्रीनगर में मारे गए कश्मीरी पंडित माखनलाल बिन्द्रू के नाम पर होगी सड़क, मेयर ने घोषणा कर याद की उनकी निस्वार्थ सेवा

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जिस रोड पर मशहूर दवा कारोबारी कश्मीरी पंडित माखनलाल बिन्द्रू की आतंकियों ने हत्या की अब उसका नाम मृतक माखनलाल के नाम पर किया जाएगा।

श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट स्थित अपनी दुकान पर अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार को मेडिकल दुकान के मालिक और कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंदू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

आज बुधवार को श्रीनगर के करण नगर स्थित श्मशान घाट पर माखनलाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ जमा हुई जो ये दिखाती थी कि वो लोगों के बीच कितने चहेते थे।

वहीं इस शोक की घड़ी में हिस्सा बने शहर के प्रथम नागरिक मेयर जुनैद मट्टू ने एक महत्वपूर्ण घोषणा कर कहा कि हफ्ता चिनार चौक से जहांगीर चौक (जहां बिंदरू मेडिकेट स्थित है) तक की सड़क का नाम शहीद माखन लाल बिंदरू रोड रखा जाएगा, जो समाज में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि है।

मेयर ने आगे बताया कि इस आशय का एक प्रस्ताव औपचारिक रूप से एसएमसी जनरल काउंसिल में प्रस्तावित किया जाएगा।

इससे पहले मेयर ने मृतक माखन लाल बिन्द्रू के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि बिन्द्रू साहब द्वारा समाज की दशकों की निस्वार्थ सेवा के लिए उन्हें श्रीनगर का आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वासन दिया कि हम उनके नाम, उनके योगदान और उनकी स्मृति का सम्मान करेंगे।

गौरतलब है कि मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारी ने बिन्द्रू पर फायरिंग की। गंभीर रूप से घायल बिन्द्रू ने एसएमएचएस अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

70 वर्षीय बिन्द्रू श्रीनगर के सबसे प्रसिद्ध दवा बिक्रेताओं में से एक थे। वह एक कश्मीरी पंडित थे, जिन्होंने 90 के दशक में बुरे समय में भी अपनी दुकान खुली रखी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘तुम हिंदुओं को मार सकते हो, उनके जज़्बे को नहीं’: मारे गए कश्मीरी पंडित माखनलाल बिन्द्रू की बेटी ने दी आतंकियों को चुनौती

Next Story

आक्रांता गजनवी की कब्र पर पहुंचे तालिबानी नेता ने सोमनाथ मंदिर विध्वंस को ठहराया सही, लोगों ने पोस्ट की ध्वजा लहराते मंदिर की तस्वीर

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…