/

अरे पीएम मियां छोंड़िए न, 4 सूबे संभलते नहीं और चाहिए कश्मीर : अफ़रीदी

नईदिल्ली : सबका कोई ना कोई पड़ोसी जरूर होता और ऐसे ही हमारे देश भारत का पड़ोसी पाकिस्तान है । लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कुछ पड़ोसी मिल पटकर रहते हैं तो कुछ जीने ही नहीं देना चाहते हैं ।

अगर ऐसी बातों को हम पाकिस्तान के नजरिए से देखें तो कोई अचंभा नहीं होगा । क्योंकि दिन-रात, सोते-जागते पाकिस्तान का कोई ना कोई बड़ा चेहरा या नेता कश्मीर पर राग अलापता रहता है ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बजाय पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद, भुखमरी व देश के विकास की बातें करें । ऐसा ही एक बयान पूर्व में पाक क्रिकेट टीम की कमान संभाल चुके बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का भी आया है ।

पीएम को नसीहत पहले ठीक से 4 सूबे देखो, बाद में कश्मीर :
पाक क्रिकेट टीम के सेनापति रह चुके शाहिद अफरीदी ने बुधवार को लंदन के एक कार्यक्रम में शिरकत की । इसमें उन्होंने फिर वही पहले वाला कश्मीरी राग अलापा |
CREDIT : AL JAZEERA
जिसमें एक तरफ तो वो अपने ही वजीरे आजम को 4 सूबों को सही से संभालने की नसीहत दी और दूसरी तरफ कश्मीर मुद्दा को भी उठाया । उन्होंने कहा कि पहले अपने आवाम की भलाई को देखना चाहिए फिर बाद में कश्मीर मुद्दे की तरफ देखेंगे ।
इंडिया को मत दो कश्मीर, अलग मुल्क बना दो : अफरीदी 
अफरीदी ने एक बार फिर कश्मीर वाला रटा रटाया पहाड़ा पढ़ा जिसे पहले भी कई पाकिस्तानी नेता दशकों से अलाप रहे हैं ।
shahid afridi’s twwet about kashmir
दरअसल लंदन में उन्होंने कश्मीर के बारे में विवादित बयान दिया और कहा कि ” कश्मीर में इंसानियत मर रही है, वो तो नहीं हो यार । पाकिस्तान को नहीं चाहिए कश्मीर, भारत को मत दो कश्मीर, उसे एक अलग मुल्क बना दो। “
हालांकि इससे पहले भी अफरीदी ने अपने ट्वीट सन्देश के जरिए 3 अप्रैल को कश्मीर को लेकर वहां कत्लेआम की विवादित टिप्पणी की थी । जिसका मुंह तोड़ जवाब भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी दिया था |
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीजेपी विधायक को वीडियो एडिट कर किया बदनाम, बीजेपी के खिलाफ जनमत तैयार करने का था मकसद

Next Story

ISRO ने रचा एक और इतिहास, GSAT-29 सैटेलाइट हुआ सफलतापूर्वक लॉन्च

Latest from क्रिकेट

पाक में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर संदेह, खेल मंत्री बोले- पहले भी कई टीमें वहां खेलने से कर चुकी हैं मना

नई दिल्ली: 2025 में पाकिस्तान में होने वाले ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा लेगा…