हरियाणा: दलितों के खिलाफ टिप्पणी पर युवराज सिंह गिरफ्तार, जमानत पर रिहा भी हुए

हिसार: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को दलितों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में हरियाणा की हिसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, तुरंत अंतरिम जमानत मिलने के बाद वो रिहा भी हो गए।

साल 2020 में इंस्टाग्राम पर पूर्व साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ चैट में युवराज ने युजवेंद्र चहल को लेकर जातिगत टिप्पणी की थी। इसको लेकर हरियाणा के हिसार जिले के हांसी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

प्राथमिकी वकील रजत कलसन द्वारा दायर एक शिकायत पर आधारित थी, जिन्होंने आरोप लगाया था कि सिंह की टिप्पणी ने दलित समुदाय की भावनाओं को आहत किया है।

युवराज सिंह के खिलाफ धारा 153 ए और 153 बी और एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। रविवार को युवराज ने हांसी आकर आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी दी। जोकि हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट का आदेश था।

बता दें कि युवराज सिंह ने पहले भी अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि टिप्पणी गैर इरादतन की गई थी जिसका उद्देश्य किसी समाज की भावना को आहत करने का नहीं था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मायावती ने की माँग, लखबीर हत्याकांड की हो CBI जांच, कहा: गम्भीर बातें आ रही हैं

Next Story

सागर केस- मृतक राहुल यादव के चाचा ने पीड़िता चंचल शर्मा के परिजनों से की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी

Latest from क्रिकेट

पाक में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर संदेह, खेल मंत्री बोले- पहले भी कई टीमें वहां खेलने से कर चुकी हैं मना

नई दिल्ली: 2025 में पाकिस्तान में होने वाले ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा लेगा…