ढाका: बांग्लादेश में लगातार हिंदू मंदिर उनके घरों पर हमले हो रहे हैं इसी बीच अब वहां के पूर्व कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा ने घटनाओं पर दुख व्यक्त किया है।
राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सांसद मशरफे बिन मुर्तजा ने रविवार रात रंगपुर के एक हिंदू गांव में आगजनी के बाद अपने फेसबुक पेज पर दुख व्यक्त किया।
मशरफे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड से बांग्लादेश टीम की हार और रंगपुर के पीरगंज में आगजनी की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा, “हमने कल दो हार देखी हैं।”
मुर्तजा ने कहा कि हमने रविवार को दो हार देखी, पहली क्रिकेट टीम की हार जिसने मुझे चोट पहुंचाई और दूसरी हार पूरे देश की है जिसने दिल तोड़ दिया।
मुर्तजा ने आगे कि हम कभी भी ऐसा बांग्लादेश नहीं चाहते हैं। कई सपने, कई कहानियां सिर्फ कुछ ही पलों में खत्म हो गईं। ऊपर वाला हमें सही रास्ता दिखाए।
पुलिस ने रविवार रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर पीरगंज उपजिला के बोरो करीमपुर माझीपारा गांव में हिंदू समुदाय के सदस्यों के घरों में आगजनी के मामले में 42 लोगों को हिरासत में लिया है।
रंगपुर के उपायुक्त आसिफ हसन ने सोमवार को कहा कि हमलावरों ने रविवार रात करीब आठ बजे गांव में हिंदुओं के 20-25 घरों और दुकानों में आग लगा दी। हमलावरों ने घरों से नकदी, मवेशी और अन्य कीमती सामान भी लूट लिया।