नवजोत सिंह सिद्धू का ब्राह्मण प्रत्याशी पर आपत्तिजनक बयान देने पर लोगों ने फूंका पुतला

अमृतसर – पंजाब में इस समय चुनावी हलचल जारी हैं, इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और अमृतसर पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू ने विपक्षी ब्राह्मण प्रत्याशी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की हैं।

जहां उन्होंने चुनावी प्रचार के दौरान आयोजित एक सभा में अपने विपक्षी ब्राह्मण प्रत्याशी अनिल जोशी को ‘काला बामन’ बोलकर संबोधित किया।

जाति और रंग पर टिप्पणी

नवजोत सिंह सिद्धू का बिना सोचे समझे बोलना अक्सर उन्हें मुसीबत में डालता आया है, ऐसा ही कुछ बीते दिन रविवार को अमृतसर पूर्वी विधानसभा के मौदल गाँव में हुआ।

जहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने विपक्षी और अकाली दल के प्रत्याशी अनिल जोशी पर उनकी जाति व रंग को आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें काला बामन बोल दिया।

जिसके बाद पंजाब भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अशोक सरीन (हिक्की) ने विरोध जताते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने हिन्दू ब्राह्मण समाज का अपमान किया हैं।
उन्होंने पंजाब मुख्य चुनाव आयोग और पुलिस कमिश्नर को शिकायत कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर चुनावी प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।

ब्राह्मण समाज ने फूंका पुतला

नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा ब्राह्मण प्रत्याशी पर जाति और रंग को लेकर की गई टिप्पणी पर पूरा सवर्ण समाज आक्रोश में हैं। जिसके चलते श्री काली देवी मंदिर पटियाला के बाहर नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला फूंका गया।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वीडियो: प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर के पुजारी द्वारा परंपरागत दक्षिणा लेने पर दरोगा ने बरसाए थप्पड़

Next Story

MP: कॉलेज में हिजाब या अन्य वेशभूषा पर लगाया गया प्रतिबंध, प्रबंधन ने जारी किया नोटिस

Latest from नेतागिरी