जेल भेजे गए तीनो सवर्ण नेताओं ने शुरू किया आमरण अनशन, 25 मार्च के बाद विशाल जेल भरो आंदोलन की तैयारी

शिमला: सवर्ण आयोग की मांग को लेकर चर्चा में आये देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर व देवभूमि सवर्ण संगठन के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने बीती रात से जेल में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उन्हें 17 मार्च को एक होटल से गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से वह पुलिस हिरासत में थे।

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के IT टीम के पदाधिकारी अक्षय ठाकुर ने हमें बातचीत में बताया कि रुमित ठाकुर, मदन ठाकुर व दीपक चौहान को धर्मशाला जेल में रखा गया है। रिहाई होने तक तीनो आमरण अनशन पर बैठे है।

25 मार्च तक नहीं हुई रिहाई तो करेंगे जेल भरेंगे आंदोलन
आगे अक्षय ठाकुर ने बताया कि अगर 25 मार्च तक तीनो की रिहाई नहीं हुई तो संगठन जेल भरो आंदोलन शुरू करेगा। करीब 8 से 10 हज़ार लोग अपनी गिरफ़्तारी धर्मशाला में देंगे।

2018 में आंदोलन की पड़ी थी नीव
अपने जन बल से सरकार को बेचैन करने वाले दोनों संगठनों ने आंदोलन की नीव वर्ष 2018 में शुरू की थी जिसके बाद से अब तक संगठन कई बड़े आंदोलन कर चुकी है। 16 मार्च को हुए आंदोलन में करीब 50 हज़ार लोगो ने हिस्सा लिया था। जिसके बाद कई असामाजिक तत्वों ने पथराव कर आंदोलन को बिगाड़ दिया।

पथराव की जारी की गई वीडियो
संगठन की ओर से पुलिस पर किये गए पथराव की वीडियो भी साझा की गई है। संगठन का दावा है कि यह लोग भाजपा की तरफ से भेज गए थे ताकि आंदोलन को बदनाम किया जा सके।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मप्र- रेहान मेव, आयान मेव, जाहिद मेव, सेट्टी मेव ने हिन्दू परिवार पर बरसाए ईंट पत्थर, परिवार करेगा पलायन

Next Story

मप्र- उमेद ने राहुल बनकर की नाबालिग से दोस्ती, धर्म परिवर्तन का दबाव बना कर युवती के साथ की मारपीट

Latest from नेतागिरी