सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में वाहन दुर्घटना के मामले में एससी एसटी एक्ट लगाने के मामला सामने आया है। शक्तिनगर थाने के अंतर्गत आने वाले खड़िया कॉलोनी में रहने वाले उत्तम प्रताप सिंह NCL कोल इंडिया में कार्य करते है जिनका अभी हाल ही में धनबाद से ट्रांसफर हुआ था।
30 अप्रैल को उत्तम प्रताप अपनी निजी कार से सब्जी लेने शक्तिनगर जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी के सामने अचानक से एक बच्चा आ गया। बच्चे को बचाने के चलते उत्तम प्रताप की गाड़ी पेड़ में जाकर लड़ गई। बच्चो को उत्तम की गाड़ी से थोड़ा धक्का लग गया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
आरोप है कि घटना के बाद से ही बच्चे के पिता शोभा राम उत्तम प्रताप से 5 लाख की मांग करने लगे। शोभा राम ने उत्तम प्रताप को धमकी दी कि अगर उन्हें 5 लाख रूपए नहीं दिए तो वह उनपर एससी एसटी का मुक़दमा दर्ज करा देगा।
एससी एसटी एक्ट लगाने के लिए बनाया दबाव
शोभा राम ने एससी एसटी एक्ट लगाने के लिए अनुसूचित जाति आयोग व दलित संगठनों से पुलिस पर दबाव बनवाया जिसके बाद उत्तम प्रताप के खिलाफ पुलिस ने एससी एसटी एक्ट व धारा 307 में FIR दर्ज कर ली।
घटना से पहले एक दूसरे को नहीं जानते थे
उत्तम प्रताप ने बताया कि घटना से पहले वह कभी उनसे नहीं मिला था। मात्र पैसा ऐठने के लिए उनपर एक्सीडेंट के मामले को एससी एसटी एक्ट तब्दील करा दिया गया है।
उत्तम प्रताप ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है जहां उन्होंने एट्रोसिटी एक्ट के दुरूपयोग का आरोप लगाया है ।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121