राजस्थान का भौगोलिक परिचय

जयपुर:  वीरो की जन्मभुमि राजस्थान का नाम आते ही लोगो के दिमाक मे बड़े- बड़े दुर्ग और महल नजर आते है| राजस्थान के दुर्ग और महलो की जानकारी से पहले हम आपको राजस्थान की भौगोलिक जानकारी देते चलते है जो आपकी राजस्थान सिविल सेवा एग्जाम मे मदद करेगी |

राजस्थान भूमध्य रेखा के सापेक्ष उतरी गोलार्द्ध मे स्थित है तथा ग्रीनविच रेखा के सापेक्ष पूर्वी गोलार्द्ध मे स्थित है |राजस्थान राज्य भारत के उतरी -पश्चिमी भाग मे २३ डिग्री ३ मिनट से ३० डिग्री 12 मिनट उतरी अक्षांश तथा 69 डिग्री 30 मिनट से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है |23 डिग्री 30 मिनट अक्षांश राज्य के दक्षिण मे बांसवाड़ा -डूंगरपुर जिलों से गुजरती है |
बांसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक शहर है

|
राजस्थान का विस्तार
राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई 826 किलो -मीटर है तथा राजस्थान उत्तर मे गंगानगर से दक्षिण मे कुशलगढ़ तक फैला हुआ है |राजस्थान का आकर विषम कोणीय चतुर्भुर्ज या पतंग के समान है |
राजस्थान की स्थलिय सीमा 5920 किलो-मीटर है जिनमे 4850 अंतरराज्यीय है |

रेडक्लिफ रेखा
भारत और पाकिस्तान के मध्य रेडक्लिफ रेखा स्थित है ,इसके संस्थापक सर सिरिल एम रेडक्लिफ को माना जाता है |भारत के साथ रेडक्लिफ रेखा की सीमा 3310 है |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दिग्गी राज में बिजली रानी कभी घुंघटा उठाकर आईं थी…? अमित शाह

Next Story

भीम आर्मी टूट के हुई दो, जाने नई वाली का क्या है नाम

Latest from यूपीएसी स्पेशल