भीम आर्मी टूट के हुई दो, जाने नई वाली का क्या है नाम

उत्तर प्रदेश(सहारनपुर) : दलितों की मुखर आवाज के रूप में स्थापित हो चुकी भीम आर्मी को आज तगड़ा झटका लगा है दरअसल भीम आर्मी टूट कर दो धड़ो में बँट गई है। भीम आर्मी के सुप्रीमो चंद्रशेखर पर छुरा घोपने का आरोप लगाते हुए लोकेश कटारिया ने भीम आर्मी 2 का गठन कर लिया है।

भीम आर्मी 2 के नए नवेले संस्थापक बने शिवजी गौतम ने आरोप लगाया की 2 अप्रैल के भारत बंद में जेलों में ठुस दिए गए भीम सैनिको को बहार लाने का प्रयास चंद्रशेखर जी नहीं कर रहे है जिस कारण से अपने वसूलो की रक्षा करते हुए उन्होंने भीम आर्मी 2 का गठन कर लिया है। इस नए नवेले संगठन ने साथ ही यह आरोप लगाया है की भीम आर्मी अब भाजपा के कहने पर कार्य कर रही है।


आंदोलन के समय बंद अपने साथियो को छुड़वाने के खातिर भीम आर्मी 2 ने बाकायदा ज्ञापन भी सौप दिया है जिसके बाद बड़े आंदोलन की पीपनी पिपया दी गई है।

वहीँ भीम आर्मी माने की असली वाली भीम आर्मी के योगेश गौतम ने कहा की “चंद्रशेखर की भीम आर्मी मनुवादी सोच वालों से कभी समझौता नहीं करेगी, वह अपना संघर्ष जारी रखेगी” ।


भीम आर्मी 2 पर हमलावर हुए योगेश जी ने कहा की भीम आर्मी 2 के फर्जी सैनिक ने अपनी बोली बीजेपी सरकार के बाजार में लगवा दी है वह भीम आर्मी की विचारधारा के परखच्चे उड़ाते हुए भीम आर्मी 2 का निर्माण कर भीम आर्मी को कमजोर कर रहे है।

जरूर पढ़े : “राहुल बाबा को नहीं पता की प्याज मिट्टी के नीचे उगती है या ऊपर” : शिवराज सिंह

आपको हम बताते चले की इससे पहले भी भीम आर्मी के अंदर अनबन की खबरे खूब बिक रही थी जिसमे भीम आर्मी को आये चंदे के गड़बड़ झाले की सुगबुहाट बाहर तक फेटे मार रही थी। भीम आर्मी का वर्चस्व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में कुंडली मारे हुए है जिसके कारण उनकी मायावती से नजदीकी भी काफी गुल खिला रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान का भौगोलिक परिचय

Next Story

छोटे शाहरुख़ सोचते हैं बिग-बी उनके पापा के पापा हैं

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…