मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के पिपलिया राजा गाँव में बीते दिन 12 अप्रैल को BSF में जवान एक दलित युवक अर्जुन मेघवाल की बारात को गाँव के ही मीणा जाति के लोगों द्वारा रोक दिया गया।
आरोप है कि मीणा समाज के लोगों ने उनके रास्ते में कांटे पत्थर बिछा दिये और जमकर जातिसूचक गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे बारात में शामिल घनश्याम, तूफान सिंह, गणपतलाल, राहुल और रामचंद्र मेघवाल सहित दलित समुदाय के छह लोग भी घायल हो गए।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गरोठ थाना प्रभारी कमलेश सिंगार के मुताबिक पिपलिया राजा गांव में दलित दूल्हे की बारात निकल रही थी, तभी मीणा समाज के लोगों ने उसे रोक लिया। उन्होंने सड़क पर पत्थर और कंटीले पत्थर डालकर रास्ता बंद कर दिया। जब पुलिस पहुंची, तो बदमाश दलित जुलूस पर पथराव कर रहे थे, जिसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
पीड़ित की शिकायत पर 29 पर मामला दर्ज
वहीं दूल्हे के पिता विनोद मेघवाल ने गुरुवार को गरोठ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जब गाँव में बेटे अर्जुन मेघवाल की बिन्दौरी निकल रहीं थी, इसी दौरान गाँव के ही मीणा जाति के लगभग 50-100 लोगों ने कांटे और पत्थर बिछाकर उनका रास्ता रोक दिया और गंदी गंदी जातिसूचक गालियाँ देते हुए कहने लगे कि तुम लोग गांव में बिन्दौरी नही निकालोगे।
बिन्दौरी में शामिल लोगों ने जब विरोध किया तो उन्होंने एक राय होकर पत्थर और डंडों से हमला बोल दिया, इतना ही नहीं शादी वाले घर में जहां रसोई का खाना बन रहा था, वहां की लाइट भी काट दी।
जिसके बाद पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वहीं गुरुवार को अर्जुन पुलिस अभिरक्षा में ही अपनी दुल्हन को लेने गया। इस दौरान मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तडणेकर, गरोठ तहसीलदार, थानाध्यक्ष कमलेश सिंगर, शामगढ़, सुवासरा, गरोठ व भानपुरा का पुलिस बल मौजूद रहा।
Neo Politico is a group of independent journalists who are trying to show which mainstream media is hiding. Our expansion and survival are heavily dependent on our readers’ support. Please help us in running our independent journalism. It also helps us to free our journalism from commercial and political influence.
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm/Phonepe: 8800454121