हजारीबाग- झारखंड के हजारीबाग जिले में एक महिला से दुष्कर्म के प्रयास में भीम आर्मी के जिला सचिव व प्रखंड अध्यक्ष राहुल अंबेडकर उर्फ रामू रविदास और लक्ष्मण रविदास के खिलाफ बरही के महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि कथित आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती कर दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को महिला थाने का घेराव जमकर विरोध जताया, जहां घटना की जानकारी लगते ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, केसरवानी वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री भगवान केसरी व वरसोत पंचायत के मुखिया मोतीलाल चौधरी सहित अन्य लोग भी महिला थाना पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रोहित कुमार ने ग्रामीणों को शांत कराया और जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने बरही महिला थाने में दिए आवेदन में बताया कि बीते दिनों 25 जुलाई को वह सुबह करीब 5 बजे शौच के लिए अपने घर के पीछे वाले खेत की ओर जा रहीं थी, इसी बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे धनवार निवासी राहुल अंबेडकर उर्फ रामू रविदास और लक्ष्मण रविदास ने उसे पकड़ लिया और उसके कपड़े फाड़कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। जब पीड़िता ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
वहीं बरही महिला थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है, जल्द ही पीड़ित महिला का धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाया जाएगा। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रहीं है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जबकि राहुल अंबेडकर उर्फ रामू रविदास ने फेसबुक पोस्ट कर दोनों को निर्दोष बताया हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.