बरेली- साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है, जहां जिले के एक प्राचीन शिव मंदिर में मुस्लिम माँ-बेटी ने नमाज पढ़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया हैं। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के एक मौलवी ने दोनों माँ-बेटी को नमाज पढ़ने की सलाह दी थी।
हालांकि शिव मंदिर में नमाज पढ़ने वाली सबिना पत्नी जाकिर हुसैन, नजीरा पुत्री जाकिर हुसैन निवासी ग्राम केसरपुर सहित मौलवी चमनशाह मियाँ पुत्र बहार शाह निवासी ग्राम सैदपुर कुर्मियान थाना के खिलाफ भुता थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 295A,120B, 153A के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
मौलवी द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास
आपको बता दे कि घटना बीते दिनों शुक्रवार की है, जहां केसरपुर ग्राम के प्रधान पति प्रेम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गाँव की ही एक मुस्लिम महिला सबिना उम्र 38 वर्ष ने अपनी बेटी नजीरा उम्र 19 वर्ष के साथ मिलकर शिव मंदिर परिसर में नमाज पढ़कर हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं आहत करने और सामाजिक माहौल खराब करने का प्रयास किया हैं। जिसका एक वीडियो भी सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
सीओ गौरव सिंह का कहना है कि हमने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में सबिना और उसकी बेटी नजीरा और मौलवी चमन शाह मियां को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस का कहना है कि मुस्लिम महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर मौलवी के कहने पर मंदिर में नमाज पढ़ी हैं। इस पूरे मामले में तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रहीं हैं।
हापुड़ में भी माहौल खराब करने का प्रयास
इससे पहले जून महीने में हापुड़ जिले के प्राचीन सिद्धपीठ चंडी माता मंदिर में भी एक मुस्लिम युवक के द्वारा नमाज पढ़ी गई थी, जिसके बाद हापुड़ जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा और पुलिस अधीक्षक ने अभिषेक वर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर मोर्चा संभाला और पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। जिसके बाद में मंदिर में नमाज पढ़ने वाले मुस्लिम युवक अनवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.