रैगिंग करने के आरोप में पांच मेडिकल छात्रों पर लगा एससी एसटी एक्ट

बैंगलुरु : प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने के आरोप में पांच छात्रों पर एससी एसटी एक्ट की मार पड़ी है। ESIC मेडिकल कॉलेज के 19 वर्षीय छात्र सौरभ तपे ने आरोप लगाया है की उनके सीनियर पांच छात्र शराब के नशे में 24 दिसंबर की रात उसके कमरे में आये और उसे गालिया देने लगे साथ ही सौरभ ने कहा की उनमे से एक ने उसे थप्पड़ भी मारा जिसके बाद वह उसे घसीटते हुए छत पर ले गए जहाँ उसे तंग किया गया ।

आरोपी छात्रों को हिरासत में ले जांच के लिए भेज दिया गया है, पांचो छात्र जिनका नाम – इंद्रजीत, करन शर्मा, राहुल झा, सुभाव और गौतम है जो उत्तर भारत के बताये जा रहे है।


छात्रों के ऊपर सेक्शन 341,506, 504, 34 – कर्णाटक एजुकेशन एक्ट 1983 और एससी एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। पांचो छात्रों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है वही लोग इसमें एससी एसटी एक्ट लगाए जाने पर सवाल खड़े कर रहे है और पूछ रहे है की यही छात्र अगर सामान्य वर्ग से होता तो क्या इतने कठोर सेक्शन थोपे जाते ?

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डीसीबी बैंक से 500 ₹ निकालने पर निकलने लगे 2500, पैसे निकालने के लिए होने लगी मारा मारी

Next Story

नमाज़ व शाखा पर कांग्रेस सहित विपक्ष के क्या हैं बोल-भाषण…?

Latest from सनसनाती खबर

दलितों ने आंबेडकर मंदिर के लिए तोड़ा माँ भवानी का मंदिर, विरोध करने पर छात्रा से बलात्कार का प्रयास व लगाया SC-ST एक्ट

लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले में कुछ दलितों द्वारा हिन्दू देवी के मंदिर को तोड़ने व…