बड़ी खबर : 10% आरक्षण पाने के लिए 5 एकड़ जमीन व घर का प्रावधान हटा…

अहमदाबाद (गुजरात) : एक आधिकारिक बयान के अनुसार राज्य मंत्रिमंडल की बैठक जोकि गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित की गई उसमें यह फैसला किया गया है |

8 लाख का प्रमाण पत्र काफ़ी है 10% आरक्षण के लिए :

एक सूचना के अनुसार कहा गया कि गुजरात की राज्य सरकार इस बात पर विचार नहीं करेगी कि 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए लाभार्थी के परिवार के पास कितनी कृषि योग्य भूमि या कितना बड़ा घर है |

बल्कि यह देखा जाएगा कि लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है ऐसा होने पर ही आरक्षण का लाभ लेने  पाएंगे |

आर्थिक आरक्षण लागू करने वाला पहला राज्य था गुजरात :
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से हाल ही में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा के बाद गुजरात इसे लागू करने वाला पहला राज्‍य बन गया है | सवर्ण आरक्षण बिल लोकसभा और राज्‍यसभा में पास होने के बाद राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 13 जनवरी को इस बिल को मंजूरी दी है |
गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपानी ने 13 जनवरी को जानकारी दी थी कि राज्‍य में इस आरक्षण को सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्‍थानों में 14 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा. इसका फायदा आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को मिलेगा |

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

टेलर के बच्चे नें किया CA टॉप, कहा ‘दिनरात पढ़ा ताकि मां-बाप बुढ़ापे में न सहें दुःख’

Next Story

पंड्या, काफ़ी, करन और के.एल. वाले बवाल का दी एंड

Latest from सनसनाती खबर

दलितों ने आंबेडकर मंदिर के लिए तोड़ा माँ भवानी का मंदिर, विरोध करने पर छात्रा से बलात्कार का प्रयास व लगाया SC-ST एक्ट

लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले में कुछ दलितों द्वारा हिन्दू देवी के मंदिर को तोड़ने व…