पेरिस: FATF मीटिंग में भारत का पाक के खिलाफ दुनिया को सबूत, रोकेगा वैश्विक पैसा

नई दिल्ली :- भारत इस समय ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है, जिससे कि वह पाकिस्तान को नहीं घेर रहा हो। भारत ने पहले से ही पाकिस्तान की वस्तुओं पर आयत शुल्क बढ़ा दिया है और अब भारत सिंधु नदी के पानी को रोकने की भी बात कर रहा है, जिससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है।

भारत अब फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाली FATF(फाइनेंसियल एक्शन टास्क फाॅर्स) की मीटिंग में भी पाकिस्तान को घेर रहा है। दरअसल, भारत पेरिस में होने वाली मीटिंग में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के खिलाफ एक डोसियर देने जा रहा है, जिसके द्वारा वह पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश घोषित करवाना चाहता है। भारत ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के सबूत भी पेरिस में हो रही मीटिंग में दुनिया के दूसरे देशों को मुहैया कराये हैं।

भारत अब यह चाहता है कि FATF पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कर दें, जिससे पाकिस्तान पर दबाव बन सके । हम आपको बता दें कि यदि FATF ने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कर दिया तो पाकिस्तान को विदेशों से मिलने वाली एक बहुत बड़ी राशि रुक जायेगी और यदि ऐसा हुआ तो पाकिस्तान की लगभग कमर टूट जायेगी।

इसके अलावा पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक और IMF से भी मिलने वाली राशि भी बंद हो जायेगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जानिए क्या है तिब्बत का विवाद ?

Next Story

रावी नदी पर बनाएंगे 3 बाँध, पाक को बूँद-बूँद के लिए देंगे तरसा : गडकरी

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…