MP राकेश सिन्हा ने शहीद की याद में दिए 25 लाख, मुखाग्नि देनेवाली 4 साल की बेटी भी पढ़ाएंगे

बेगूसराय (बिहार) : आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पिंटू कुमार के परिवारजनों को राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा नें एक अच्छी शुरुआत करते हुए मदद का हाँथ बढ़ाया है |

शहीद पिंटू की स्मृति में प्रो. सिन्हा नें दिए 25 लाख :

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में पाकिस्तानी आतंकियों से मुठभेड़ में देश के लिए बिहार के बेगूसराय के रहने वाले CRPF इंस्पेक्टर पिंटू कुमार नें जान कुर्बान कर दी | शहीद को मुखाग्नि उनकी मात्र 4 साल की बेटी ही नें दिया था हालांकि चुनावी रैलियों के कारण उनके पार्थिव शरीर को जब पटना एयरपोर्ट लाया गया तो कोई भी मंत्री सम्मान देने के लिए नहीं पहुँचा था | जिसको लेकर शहीद के परिवार समेत हर जगह लोगों नें नाराजगी जाहिर की थी |

बिहार से ही आने वाले राज्यसभा सांसद व दिल्ली विश्विद्यालय में प्रोफेसर राकेश सिन्हा नें शहीद पिंटू के परिवार जनों के लिए मदद का हाँथ बढ़ाया है | उन्होंने शहीद पिंटू की याद में उनके पैतृक गाँव में ” शहीद पिंटू स्मृति पुस्तकालय ” बनाने के लिए सांसद निधि से 25 लाख की राशि दान की है |

12वीं तक शहीद की बेटी का पढ़ाई खर्च उठाउंगा : प्रो. सिन्हा 

पिछले दिनों प्रोफेसर सिन्हा शहीद पिंटू के परिवार जनों से मुलाक़ात की और उनके साथ काफ़ी वक्त भी बिताया | इसके बाद उन्होंने घोषणा की वो शहीद पिंटू की बेटी जो अभी 4 साल की ही है उसका पढाई खर्च उठाएंगे | यानी 12वीं तक जितना भी शिक्षा के लिए जरूरी होगा वो सब प्रो सिन्हा खुद बहन करेंगे |

उन्होंने एक ट्वीट संदेश में कहा कि ” हर व्यक्ति को आगे बढ़कर त्याग का सिर्फ जयकार नहीं अपने सामर्थ्य के अनुसार ठोस पहल भी करनी चाहिए | ”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कांग्रेस प्रवक्ता का इस्तीफ़ा बोले ‘स्ट्राइक का प्रूफ पूछने पर लोग पाकिस्तानी एजेंट बोलते थे’

Next Story

MP में OBC आरक्षण 14 से 27% करने वाला अध्यादेश मंजूर, 73% सीटें आरक्षित

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…