गठबंधन की सरकार बनने पर होगी सेना, पुलिस में बिना परीक्षा के भर्ती : अखिलेश

नई दिल्ली: गठबंधन के नेता अखिलेश यादव ने कल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर गठबंधन की जीत हुयी तो वह बिना परीक्षा के सेना व पुलिस में भर्ती शुरू करवा देंगे।

शुक्रवार को गठबंधन की झाँसी ललितपुर लोकसभा सीट पर प्रचार करने के लिए आये सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री इससे पहले भी कई बार बिना परीक्षा के भर्ती लेने की बात करते आये है।

अखिलेश यादव का मानना है कि बारवी पास करने के बाद युवाओ को सिर्फ दौड़ के आधार पर सेना में भर्ती कर लेना चाहिए।



आपको बता दे कि इससे पहले सरकार में रहते हुए अखिलेश यादव यूपी में पुलिस में कांस्टेबल कि भर्ती परीक्षा को न करवाके सिर्फ दौड़ से भर्ती शुरू की थी जिसका मामला इलाहबाद हाई कोर्ट में जा पहुंचा।

जिसके बाद कोर्ट ने इसे अवैद्ध बताते हुए पूरी प्रक्रिया को ही रद्द कर दिया था।

इससे पहले भी अखिलेश यादव ने अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग की थी उन्होंने कहा था की सेना में अहीर रेजिमेंट होनी चाहिए।

शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज में गठबंधन के प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने आये थे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तेजस्वी ने बताया पिछड़े-दलितों को मूलनिवासी, सवर्णो को बताया बाहरी व दी पाक जाने की सलाह!!!

Next Story

रमेश बिन्द ने कहा “ब्राह्मणो को पीटने वाली वीडियो फर्जी है”, देखिये वीडियो का वायरल टेस्ट

Latest from नेतागिरी