NEET में आरक्षित छात्रों के प्रदर्शन में गिरावट, टॉप 50 में एक भी SC/ST नहीं…!

नईदिल्ली : NEET 2019 रिजल्ट में आरक्षित अभ्यर्थियों की प्रदर्शन में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है |

हाल ही में राष्ट्रीय पात्रता एजेंसी NTA नें नीट 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं | राजस्थान के नलिन खंडेलवाल लगभग 100 पर्सेंटाइल के साथ इस साल के टॉपर बने हैं |

हालांकि NEET में जितने भी छात्रों नें क्वालीफाई किया है उनको अब रैंक के हिसाब से मेडिकल कालेजों में एडमिशन भी मिलेगा |

इधर हमनें रिजल्ट का अध्ययन किया जिसके बाद कुछ आवश्यक व महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं | यदि बात करें हम वर्गों के हिसाब से तो टॉप 43 अनारक्षित वर्ग से हैं वहीं 7 अभ्यर्थी ओबीसी वर्ग से हैं | लेकिन इस सूची में टॉप 50 में कोई भी SC/ST अभ्यर्थी जगह नहीं बना सका |



वहीं हर वर्ग में क्वालीफाइंग प्रतिशत को देखे तो कई चीजें नजर आती हैं और उनके लिए जहां देश की शिक्षा व्यवस्था जिम्मेदार है वहीं छात्रों का व्यक्तिगत मार्गदर्शन व प्रदर्शन |

इस परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के कुल 36% अभ्यर्थियों में 57.27% क्वालीफाई कर सके | वहीं ओबीसी के कुल 45% अभ्यर्थियों में से 59% | वहीं 20% SC/ST अभ्यर्थियों में से सिर्फ़ 40% ही क्वालीफाई कर पाए |

Image result for neet nta rank list

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलित राजनीति में पड़ी फूट, उदितराज बोले ‘BSP का दलितों को धोखा देना शर्मनाक’

Next Story

‘जातिगत आरक्षण को धीरे-धीरे करके ख़त्म कर देना चाहिए’ – कुमार विश्वास

Latest from फलाने की पसंद