BJP विधायक नें अपनी जाति के आगे लगाया ‘चमार’, बोले- ‘ये मेरी मजबूरी है…!’

उत्तराखंड : BJP विधायक नें अपने उपनाम के आगे ‘चमार’ लगाने की घोषणा की है और कहा कि मुझे इसपर गर्व महसूस होता है |

भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड की झबरेड़ा सीट से विधायक देशराज कणवाल नें अपने नाम को लेकर एक बार फिर से बहँस छेड़ दी है | देशराज नें अपने निवास को लेकर भी उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार से कानूनी रुख स्पष्ट करने के लिए आग्रह किया है कि आखिर वो हैं कहाँ के ?
उधर जाति को लेकर उन्होंने बड़ी बात कह डाली और घोषणा में कहा कि “मैं अपनी जाति व जाति प्रमाण पत्र को लेकर पिछले 14 सालों से दंश झेल रहा हूं | कोई इसके खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में चला जाता है, कोई जिला न्यायालय में चला जाता है, कोई राज्य निर्वाचन आयोग में चला जाता है, तो कोई भारत निर्वाचन आयोग में ।
मैंनें लगातार 14 सालों से इसकी पीड़ा झेली है |”
इसके आगे उन्होंने कहा कि “क्योंकि मेरी जाति कणवाल है, मेरा गोत्र कणवाल है | मैं हमेशा कहता हूं और के साथ कि मैं चमार हूँ अब मैं अब मैं अपने उपनाम के आगे कणवाल के आगे चमार लिखूंगा | यह मेरी मजबूरी भी है और अच्छा भी लगता है |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘कश्मीर आज़ाद करो’, भारत श्रीलंका मैच के दौरान ग्राउंड पर विमान से लहराए गए बड़े बड़े पोस्टर

Next Story

‘हरिजन और ‘धोबी’ शब्द कहने पर अब होगी जेल’ : सुप्रीम कोर्ट…?

Latest from नेतागिरी